बिग ब्रेकिंग : Boeing 737 विमान क्रैश, 133 यात्री थे सवार

China plane crash – चीन से एक बड़े विमान हादसे की ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां Boeing 737 विमान क्रैश…

China plane crash – चीन से एक बड़े विमान हादसे की ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां Boeing 737 विमान क्रैश हो गया है। हादसे का शिकार हुए इस विमान में 133 यात्री सवार थे। घटना के संबंध में विस्तृत विवरण का इंतजार है। हादसे में कितने लोग बचे अथवा कितनों की जान गई। समाचार लिखे जाने तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने साझा की है। इतना ही पता चला है कि चीन का यह Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था। Guangxi क्षेत्र पहुंचने पर यह हादसा हो गया। इसकी वजह से वहां पहाड़ों में भीषण आग लग गई है।

विभिन्न समाचार सूत्रों से जानकारी यही आ रही है कि मरने वालों की संख्या बहुत अधिक है और विश्व के लिए नए साल की यह एक बड़ी त्रासदी है। लेटस्ट जानकारी यह है कि MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से 1.15 पर उड़ान भरी थी और इसे 03 बजे तक Guangdong पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही यह भयानक हादसा हो गया। न्यूज एजेंसी Xinhua के अनुसार बचाव दल मौके पर रवाना हो चुका है। दुर्घटनाग्रस्त विमान सिर्फ साढ़े छह साल पुराना बताया जा रहा है। जून 2015 में एयरलाइंस ने हायर किया था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं। वैसे यह विभान छोटी और मध्यम दूरी की हवाई यात्रा के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है। China Eastern चीन की 03 मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है। News WhatsApp Group Join Click Now

Uttarakhand Breaking : नील गाय से टकराया वाहन, महिला की मौत, 02 गम्भीर

हल्द्वानी (दुखद) : ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम

सेना में जाने का जज्बा – आज पहाड़ का प्रदीप मेहरा छा गया पूरे देश में, वायरल वीडियो में सुनिए दिल को छूने वाली कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *