अल्मोड़ा : मालवाहक वाहनों की लोडिंग—अनलोडिंग को ​लेकर बड़ा फैसला, पढ़िये ख़बर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में मात्र शिखर तिराहे को छोड़कर कहीं भी अब सुबह 9 से 12 बजे तक मालवाहक वाहनों से लोडिंग—अनलोडिंग…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में मात्र शिखर तिराहे को छोड़कर कहीं भी अब सुबह 9 से 12 बजे तक मालवाहक वाहनों से लोडिंग—अनलोडिंग नहीं की जायेगी। नगर व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्ट यूनियन की यहां हुई संयुक्त बैठक में यह निर्णय जन हित को देखते हुए लिया गया है।

बैठक में हाल में प्रशासन से हुई वार्ता को लेकर भी सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। तय हुआ कि शिखर तिराहे को छोड़कर पूरे शहर में सुबह 9 से 12 बजे तक लोडिंग—अनलोडिंग नही की जाएगी, क्योंकि इस समय नगर में भारी जाम की समस्या होती है। जिसको देखते हुए यातायात को सुगम बनाने के लिए सभी सहयोग करेंगे।

बैठक में यह भी तय किया गया की वाहन स्वामी अपने ट्रकों और पिकअप की जिम्मेदारी लेंगे और लोडिंग—अनलोडिंग के समय एक—दूसरे के सहयोग से वाहनों की सीमा और समय सीमा का ध्यान रखते हुए काम करेंगे। शिखर तिराहे मे जो अनुमति 4 ट्रकों की पहले से है, वह यथावत रहेगी। चाहे 4 ट्रक हों या 4 पिकअप, यहां पर लोडिंग—अनलोडिंग सुचारू रहेगी। इस दौरान यातायात बाधित ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा। यातायात प्रभारी से निवेदन किया गया कि ट्रक पार्किंग की जगह पर कोई भी कार या बाइक खड़ी होन पर कठोर कार्यवाही की जाए।

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रतेश कुमार पांडे, उपसचिव राहुल बिष्ट, उप सचिव अमन नज्जौन, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष दिनेश साह, सचिव हरीश जोशी, उपाध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी, मोहन लाल साह, फहीम खान, प्रकाश चंद्र सनवाल, राजीव भसीन, विनोद कुमार, दिनेश चंद्र साह, गोपाल सिंह, चनी राम, देवीलाल साह, शहबाज अहमद, करन पांडे, हरीश चंद्र जोशी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *