Big News, Almora : शहर में पुन: लागू हुई वन वे व्यवस्था, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन, जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर क्षेत्र में चरमराती यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कल से नई ट्रेफिक व्यवस्था शहर में लागू कर दी गई है।…

माल रोड में रपटी तज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर क्षेत्र में चरमराती यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कल से नई ट्रेफिक व्यवस्था शहर में लागू कर दी गई है। जिसके तहत कल 14 अक्टूबर से वाहनों के आवागमन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इधर आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर एसएसपी को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के एसएसपी द्वारा आगामी त्यौहारों एवं पर्यटकों की आवाजाही के दृष्टिगत कल से नगर अल्मोड़ा के वन-वे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक अब वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। इस अवधि में कोई भी चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा। एलआर साह रोड पर शिखर से एनटीडी की तरफ काई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा। इस रोड पर पूर्व की भाॅति वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक लागू रहेगी। रविवार के दिन माल रोड पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं रहेगी।
इधर आज मंगलवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के बैनर तले पदाधिकारियों ने यहां पुलिस कार्यालय में एसएसपी के नाम संबोधित ज्ञापन में शहर में बेलगाम हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि शहरी की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। खासकर बाइक—स्कूटर शहर में जहां—तहां खड़े किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिखर तिराहे से जाखनदेवी मंदिर, एनटीडी मार्ग व केमू स्टेशन तक लापरवाह वाहन चालकों द्वारा बाइक व स्कूटर जहां—तहां खड़े कर दिए जा रहे हैं। शहर में नगर पालिका की पार्किंग होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर वाहनों को निर्धारित पार्किंग की बजाए सड़क के दोनों ओर खड़ा कर दिया जा रहा है। इन आड़े—तिरछे खड़े वाहनों के चलते आए दिन जाम लगता है। जिससे जहां पालिका को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। यही हाल धारानौला बस स्टैंड में भी दिखाई देता है। धारानौला में हर तरफ दोपहिया व चौपहिया वाहनों के कारण आए दिन जाम लग रहा है। उन्होंने एसएसपी से ट्रेफिक में पुलिस के अतिरिक्त जवानों की नियुक्ति की भी मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, जिला महासचिव युसुफ तिवारी, जिलाध्यक्ष विहिप मंगल सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सचिव राजेंद्र प्रसाद तिवारी, नगर उपाध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, उप सचिव मोहम्मद निशाद शामिल थे। इसके अलावा ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव जगत तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष फईम ​अहमद, उपाध्यक्ष स्नेहा चौहान, महासचिव राम प्रकाश निरंकार, उप सचिव कमल सनवाल, नगर कोषाध्यक्ष करन पांडे के नाम दर्ज हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद एसएसपी द्वारा यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किए जाने पर व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और आशा जताई कि इससे नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *