ब्रेकिंग लालकुआं : संजय नगर में मकान पर गिरा, सड़ा हुआ बिजली का पोल, कोई हताहत नहीं

लालकुआं। विद्युत विभाग की लापरवाही अब जनता पर भारी पड़ने लगी है। जर्जर हालत में खड़े विद्युत पोल व उनसे लटकते तारों अब दुर्घटनाओं की…

लालकुआं। विद्युत विभाग की लापरवाही अब जनता पर भारी पड़ने लगी है। जर्जर हालत में खड़े विद्युत पोल व उनसे लटकते तारों अब दुर्घटनाओं की वजह बनने लगे हैं।
क्षेत्र में कई जगह जर्जर झूलते तार और क्षतिग्रस्त पोलो की बढ़ती संख्या एवं इनसे होने की दुर्घटना की आशंका को देखते हुये बीते दिवस CNE ने खबर प्रमुखता से प्रसरित के बाद भी प्रशासन नहीं जागा और आज इसकी लहपरवाही के चलते हैं क्षेत्र एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।


इसी विभागीय लापरवाही के चलते हैं लालकुआं के संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी मार्ग पर आज सुबह बरसों से खराब खड़ा जर्जर बिजली का पोल स्थानीय दुकानदार नवाब खान के मकान कि छत पर जा गिरा।

गनीमत रही कि उक्त पोल बाजार खुलने से पूर्व ही गिरा वर्ना दिन के वक्त तो बडा हादसा हो सकता था। लेकिन विभाग अभी नहीं चेता तो भबिष्य में विभाग की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


इधर समाजसेवी इमरान खान ने कहा कि क्षेत्र में जर्जर विघुत पोलो की संख्या काफी है जिनसे किस समय भी दुर्घटना घट सकती हैं उन्होंने विभाग से मांग की है जल्द से जल्द इन पोलो को बदला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *