भाजपा ने द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट का पुतला फूंका, प्रदर्शन

👉 बीटीकेआईटी द्वाराहाट के निदेशक के घर जाकर गाली—गलौच प्रकरण ने पकड़ा तूल

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट द्वारा इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट के निदेशक के घर जाकर गाली—गलौच करने का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना के आडियो व वीडियो वायरल से होने आक्रोश पनपा है। आक्रोशित भाजपा ने यहां प्रदर्शन कर विधायक मदन बिष्ट व कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी​ विधायक का पुतला फूंका।

द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक के घर पर गाली—गलौच, अभद्रता तथा मुख्यमंत्री समेत भाजपा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने से अल्मोड़ा में भाजपा में आक्रोश फूट पड़ा। भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोपहर यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की अभद्र कृत्य के लिए कड़ी आलोचना की। उन्होंने विधायक मदन बिष्ट और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन बिष्ट का पुतला फूंका।

पुतला दहन व प्रदर्शन में भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल व रवि रौतेला, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला सह मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू, नगर महामंत्री मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लीला बोरा, कृष्ण बहादुर सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी, नगर अध्यक्ष चन्दन बहुगुणा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष राजा खान, मण्डल अध्यक्ष प्रेम लटवाल, नेहा उप्रेती, हरीश कनवाल, हितेश नेगी, मनन साह, आनन्द कनवाल, धर्मवीर आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जानिए! क्या है पूरा मामला

गत शनिवार रा​त द्वाराहाट में विधायक मदन बिष्ट ने टेंडर व वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन संबंधी मामले को लेकर नारायण रावत के फोन से कुमाउं ​इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक केकेएस मेर से फोन से बात की, मगर बात गाली—गलौच व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते की गई। जिसका अंदाजा वायरल आडियो व वीडियो से लगाया जा सकता है। जिसमें भाजपा के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके बाद जब विधायक ने दुबारा फोन लगाए, तो निदेशक ने अभद्र भाषा से आहत होकर फोन नहीं उठाया। इस पर विधायक रात ही निदेशक के घर पर पहुंच गए और वहां जाकर भी अभद्रता की। घटना के बाद दोनों पक्षों ने द्वाराहाट थाने में एक—दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक ने तहरीर में घर में अभद्रता व गाली—गलौच तथा दरवाज पीटकर कर घर में बीवी बच्चों को भयभीत करने की बात कहीं और सुरक्षा मांगी है जबकि विधायक का कहना है कि उनका फोन नहीं उठाकर निदेशक ने प्रोटोकाल व गाइड लाइन का उल्लंघन किया है। उन्होंने निदेशक के तबादले की भी मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here