पंतनगर न्यूजः हवाई अड्डे समर्थन में विधायक शुक्ला से मिले भाजपा नेता

पंतनगर। भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री मयंक तिवारी के साथ आए दर्जनों ग्रामीण मंडल पदाधिकारियों ने विधायक राजेश शुक्ला से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड…


पंतनगर। भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री मयंक तिवारी के साथ आए दर्जनों ग्रामीण मंडल पदाधिकारियों ने विधायक राजेश शुक्ला से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य को इंटरनैशनल एयरपोर्ट देने का जो कार्य किया है उससे राज्य के विकास की तस्वीर बदलेगी तथा उक्त एयरपोर्ट किच्छा के निकट पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि में देने के लिए हम प्रदेश सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट एवं आपका आभार प्रकट करते हैं, इससे पंतनगर, किच्छा व आसपास के क्षेत्रों का तीव्र गति से व्यापक विकास होगा।
आत्मा परियोजना अध्यक्ष रवि कांत वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता इस हवाई अड्डे की स्थापना का विरोध कर रहे हैं वे विकास विरोधी हैं तथा उनको समय आने पर जनता सबक सिखाएगी।
कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय में सन् 1958 से ही हवाई अड्डा था और आज जब केंद्र सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाकर इसमें ₹2400 करोड़ रुपये खर्च करेगी, उससे पर्यटन एवं उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास होगा। हम मांग करते हैं कि जनता का समर्थन हवाई अड्डे के निर्माण के पक्ष में है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का विरोध व अन्य कांग्रेसियों का विरोध समझ से परे है तथा घर की बौखलाहट है।
इस अवसर पर ग्रामीण मंडल भाजपा महामंत्री बलजीत गाबा, उपाध्यक्ष सुशील यादव, परमजीत सिंह, हरविंदर सिंह चुघ, रवि राज सिंह, नरेंद्र ठुकराल, राज गगनेजा, अजय मौर्या, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, संतोष कश्यप, अंकित सिंह, अंकुर सिंह, सुनील सिंह, बंटी राय, आलोक राय, नवजोत सिंह, उमेश चंद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *