HomeBreaking NewsBig News Uttarakhand : भाजपा विधायक उमेश शर्मा "काउ' ने भी दिया...

Big News Uttarakhand : भाजपा विधायक उमेश शर्मा “काउ’ ने भी दिया इस्तीफा

देहरादून। हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत देहरादून में कैबिनेट की बैठक में शामिल थे। इसी दौरान बैठक छोड़कर निकल गए। उनके समर्थकों ने सचिवालय में जमकर हंगामा किया। हरक सिंह रावत के पास उत्तराखंड में वन एवं पर्यावरण, लेबर और स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय है।

सूत्रों के मुताबिक, रावत के इस्तीफे के बीच रायपुर विधानसभा क्षेत्र से उमेश शर्मा “काउ’ ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे समय में दोनों नेताओं ने इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। उमेश शर्मा को हरक सिंह रावत का करीबी माना जाता है। दोनों ही नेता साल 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। एक के बाद एक दो बड़े नेताओं के इस्तीफे से भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद हिल गई है और इसे भाजपा के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा होती रही है। हालांकि रावत लगातार इनकार करते रहे हैं। इस बीच उन्होंने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत ने 1989 में बीजेपी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था, लेकिन बाद में वह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। रावत साल 2016 में फिर से बीजेपी में शामिल हो गए थे।

मान गए रूठे : अब इस्तीफा नहीं देंगे, हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ

उत्तराखंड : एक क्लिक में पढ़े धामी कैबिनेट में हुए 41 फैसले


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments