ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना से सहमे भाजपा के विधायक अब नहीं मिलना चाहते हास्टल में जनता जनार्दन से, बाहरी लोगों का प्रवेश बंद करने की मांग

देहरादून। विधायक हॉस्टल में रहने वाले कई भाजपा विधायकों ने अपर सचिव और राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर हॉस्टल में आने जाने वाले बाहरी…

देहरादून। विधायक हॉस्टल में रहने वाले कई भाजपा विधायकों ने अपर सचिव और राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर हॉस्टल में आने जाने वाले बाहरी लोगों को प्रतिबंधित करने की सलाह दी है। उनका मानना हीै कि इससे हॉस्टल में संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।
हम आपको बता दें कि गत दिवस मुख्यमंत्री के दो ओएसडी गोपाल रावत, अभय सिंह के बाद विधायक विनोद चमोली, सचिव राम विलास यादव समेत कई नेताओं और अफसरों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शासन स्तर पर भी कोरोना से पार पाने के तेज प्रयास शुरू हुए हैं। इसके अलावा रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में रह रहे कुछ विधायक और उनके परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की सूचना है। अब सत्ताधारी भाजपा विधायकों यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत के लेटरपैड पर लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल, बागेश्वर के विधायक चन्दनराम, द्वाराहाट के के महेश नेगी, सल्ट के सुरेंद्र सिंह जीना और नानकमत्ता के डॉ. प्रेम सिंंह राणा ने अपर सचिव और राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिख कर हॉस्टल में आने-जाने वाले बाहरी लोगों पर रोक लगाने के निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *