किच्छा ब्रेकिंग : भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत की बुद्धि की शुद्धि के लिए किया यज्ञ

किच्छा। पूर्व सीएम हरीश रावत के पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण का विरोध करने पर भाजपा ने आज उनकी बुद्धि की शुद्धि…


किच्छा। पूर्व सीएम हरीश रावत के पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण का विरोध करने पर भाजपा ने आज उनकी बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ किया। विधायक राजेश शुक्ला की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम रावत समेत पूरी कांग्रेस को विकास विरोधी बताया। 

नगर के टैक्सी स्टेंड पर आयोजित हवन यज्ञ में विधायक राजेश शुक्ला व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक राय समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने आहुति देकर पूर्व सीएम हरीश रावत व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बुद्धि को सही रखने की कामना ईश्वर से की। विधायक शुक्ला ने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र का विकास होगा। पंतनगर, किच्छा व इसके आस-पास के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पंतनगर की विश्व पटल पर बनी पहचान और अधिक बढ़ेगी। लेकिन यह बात कांग्रेसियों के समझ में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि इसका कारण साफ है कि कांग्रेसी विकास विरोधी है और उनके सरपरस्त पूर्व सीएम हरीश रावत जिन्हें किच्छा की जनता ने उनके झूठे वादों के लिए नकार दिया था वो खुद किच्छा में अपने द्वारा की गयी 19 घोषणाओं को पूरा नहीं करा पाये थे वही आज किच्छा विधानसभा में विकास की गति को बढ़ता हुआ देख नहीं पा रहे हैं। 

गौरतलब हो कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंतनगर विश्वविद्यालय की जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विरोध यह कहते हुए किया है कि इससे पंतनगर विश्वविद्यालय की ब्रांड वैल्यू कम हो जायेगी और इस बात को वर्तमान भाजपा सरकार समझ नहीं रही है। उनके इस बयान के बाद से किच्छा में राजनीति गरमा गयी और भाजपाईयों ने उन्हें निशाना बनाते हुए विकास विरोधी बताना शुरू कर दिया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक राय ने कहा कि कांगे्रसी ना तो विकास करना जानते हैं और ना ही उसे होता हुआ देख पाना। यही कारण है कि जब किच्छा विधानसभा के पंतनगर क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है तो वो इसका विरोध करने लगे। लेकिन कांगे्रस यह बात अच्छे से समझ ले कि जनता विकास चाहती है और विकास करने वाला नेता ही जनता को उनके सेवक के रूप में स्वीकार है। इसका प्रमाण 2017 के विधानसभा चुनाव में किच्छा की जनता ने दे दिया है। 19 झूठी घोषणाओं को करने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत को दो-दो विधानसभाओं से हारना पड़ा था अगर अब भी बुद्धि सही नहीं हुई तो आगे भी यही अंजाम होगा।

वहां वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना, हरीश पंत, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप सिंह बग्गा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, क्रय विक्रय चेयरमैन मूलचंद राठौर, किशन गोयल, ओमप्रकाश दुआ, कमलेंद्र सेमवाल, महेंद्र पाल, शोभित शर्मा, गुलशन सिंधी, अजय पाल यादव, राकेश गुप्ता, नीरज बजाज, सरन संधू, प्रकाश पंत, गोल्डी गोराया, भूपेंद्र नेगी, राजकुमार गुप्ता, सचिन मैसी, सचिन सक्सेना, सरन संधु, देवेंद्र शर्मा, गोल्डी गोराया, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश दुआ, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, गुलशन सिंह, प्रमोद ठुकराल, मनमोहन सक्सेना, अजय पाल यादव, चूरामणि सागर, सय्यद इफ्तेखार मियां, प्रकाश पंत, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, विनोद कोरी, नीरज बजाज, मयंक तिवारी, सुभाशीष बिष्ट, चंदन जैसवाल, नितिन चरन, बबलू कुमार, गुड्डू राठौर, महेश यादव, सुशील यादव, चंद्रसेन गंगवार, बाबुद्दीन कुरैसी, हाजी इदरीश कुरैशी, जितेंद्र गुप्ता, नवजोत सिंह, टेनी मास्टर, ग्राम प्रधान मनोज यादव, मनोज कोली, राकेश यादव, जसवंत सिंह, दीपक मिश्रा, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, सुशील यादव, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *