उत्तराखंड ब्रेकिंग अपडेट : भाजपा से बर्खास्‍त हरक सिंह रावत, अब कांग्रेस में जानें की चर्चाएं तेज

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई की है,…


देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई की है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य मंत्री हरक सिंह रावत को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा बीजेपी ने भी उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हरक सिंह को बर्खास्त किया गया है। हरक सिंह सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इधर बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत लैंसडौन, यमकेश्‍वर और केदारनाथ तीनों जगह से टिकट की मांग कर रहे थे। हरक रविवार को दिल्‍ली गए थे और उनके कांग्रेस में जाने की भी चर्चा चल रही थी। लेकिन रविवार देर रात को पार्टी ने उन्‍हें छह साल के लिए बर्खास्‍त कर दिया। साथ ही कैबिनेट से भी बर्खास्‍त कर दिया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हल्द्वानी : जनता को मिलेगा क्विक रिस्पांस, जिला पुलिस को मिले 5 नए सिटी पेट्रोल वाहन

हरक सिंह रावत बीते डेढ़ महीने से विभिन्‍न मंचों के जरिए पार्टी से नाराजगी जाहिर कर रहे थे। पहले भी कई बार भाजपा ने उन्‍हें मनाने का प्रयास किया। लेकिन दिल्‍ली में पहुंचने के बाद रविवार देर रात को उन्‍हें भाजपा ने बर्खास्‍त कर दिया। बताया जा रहा कि वह अपने पुत्रवधू के लिए टिकट की मांग कर रहे थे, जिस पर उनकी मांग को स्‍वीकार नहीं किया।

Big News : उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां

हरक सिंह रावत ने हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनका इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया था। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने बीजेपी छोड़ने का मन बना लिया है। ऐसे में पार्टी विरोधियों गतिविधियों में शामिल होने के चलते अब उन्हें मंत्रिमंडल और बीजेपी से बर्खास्त कर दिया गया है।

2016 में बीजेपी में हुए थे शामिल
हरक सिंह रावत के राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कई मौकों पर बगावती तेवर दिखाए हैं। 2016 में कांग्रेस को छोड़ उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद भी कई मौकों पर उनकी नेतृत्व से तकरार देखने को मिली। ऐसे में अब एक बार फिर वे अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो हरीश रावत के लिए कई समीकरण बदल सकते हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड में अगले आदेशों तक स्कूल बंद, देखें नया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *