नालागढ़ न्यूज : कोरोना की वजह से पांबदी पर लोगों को जागरूक करेंगे भाजपा कार्यकर्ता :आशुतोष

नालागढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने शीतकालीन सत्र को भी स्थगित किया है और मुख्यमंत्री का…

नालागढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने शीतकालीन सत्र को भी स्थगित किया है और मुख्यमंत्री का इस निर्णय का जिला भाजपा स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि समारोहों में लोगों पर लगाई पाबंदी को लेकर समाज के अन्य लोग आहत न हो, इसके लिए जागरूक करने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे।
उन्होंने कहा कि नालागढ़, दून व अर्की विस क्षेत्र की आर्थिकी की रीढ़ की हडडी ट्रक यूनियन है और प्रदेश में यह सबसे बड़ी को-आपरेटिव सोसायटी भी है। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय से परोक्ष व अपरोक्ष रूप से करीब दो लाख लोग जुड़े हुए है और इस मामले में उच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर विधि विभाग चिंता करके विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रक माल ढुलाई व उद्योगों के पूरक है और इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार व यूनियन के मध्य ट्रक आपरेटर व पार्टी कार्यकर्ता संजीव भारद्वाज संवाद का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद, बीडीसी व पंचायत प्रधान, उपप्रधानों को अधिक से अधिक जीत दिलाने के लिए पार्टी पूरी रणनीति से काम कर रही है।


इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव टिंका, जिला प्रेस सचिव हरबंस पटियाल, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनीराम काला, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष हरदीप ठाकुर, संजीव भारद्वाज, बहादुर खान, परसराम चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *