Ranikhet News : ब्लाॅक प्रमुख हीरा रावत ने किया अलेक्जेंडर प्रजाति के 02 हजार फल पौधों का वितरण

CNE REPORTER, ALMORA ब्लाॅक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत द्वारा आज न्याय पंचायत चौकुनी के तमाम ग्राम प्रधानों को 02 हजार अलेक्जेंडर प्रजाति के फल पौध…


CNE REPORTER, ALMORA

ब्लाॅक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत द्वारा आज न्याय पंचायत चौकुनी के तमाम ग्राम प्रधानों को 02 हजार अलेक्जेंडर प्रजाति के फल पौध का निःशुल्क वितरण किया। ज्ञातव्य हो कि ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने काश्तकारों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को आज पूरा किया है। उन्होंने आज आडू, कलमी फल पौध का वितरण किया। प्रभारी उधान सचल दल चिलियानौला भूपाल सिंह बिष्ट द्वारा यह पौध उपलब्ध कराये गये। जिन्हें न्याय पंचायत चौकुनी के 10 गांवों में पौध निःशुल्क योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रधानों व किसानों को निःशुल्क वितरित किये। इस मौके पर ग्राम गुढोली में 200 पौध, ग्राम बगुना 200, रतगल 200, मकड़ों 300, चैकुनी 300, एरोड 200, मनचैडा 200, मौना 200 तथा ग्राम दुगौड़ा 200 पौध वितरित किये गये। पौध वितरण कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश आर्या, कमल तिवारी आदि मौजूद रहे। फल पौध वितरण के क्षेत्र के तमाम काश्तकारों व ग्राम प्रधानों ने ब्लाॅक प्रमुख हीरा रावत का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *