अल्मोड़ा : गुस्साए प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय पर ठोका ताला, धरना—प्रदर्शन

अल्मोड़ा, 19 अगस्त। जल जीवन मिशन में टेंटर प्रक्रिया को निरस्त नही किए जाने से गुस्साए प्रधानों ने आज ब्लाक मुख्यालय धौलादेवी में तालाबंदी कर…


अल्मोड़ा, 19 अगस्त। जल जीवन मिशन में टेंटर प्रक्रिया को निरस्त नही किए जाने से गुस्साए प्रधानों ने आज ब्लाक मुख्यालय धौलादेवी में तालाबंदी कर दी। उल्लेखनीय है कि यहां ग्राम प्रधान जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों को ठेकेदारी से कराने का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में ही चेतावनी दी गई थी। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि यदि आज बुधवार को दोपहर 12 बजे तक फैसला नही लिया गया तो ब्लाक मुख्यालय में तालाबंदी ओर धरना—प्रदर्शन किया जायेगा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज तमाम ग्राम प्रधान प्रधान संगठन धौलादेवी के बैनर तले ब्लाक कार्यालय में एकत्रि हुए और उन्होंने वहां नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद ताला ठोक दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त रखा जाना चाहिए। इन कार्यां को ग्राम पंचायतों की कार्यदायी संस्था बनाकर उनके माध्यम से कराना चाहिए ताकि ग्राम के लोगों को रोजगार मिल सके। चेतावनी दी कि यदि शासन—प्रशासन का जायज मांग को लेकर यही रवैया रहा तो आगे आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा। संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुए धरना—प्रदर्शन में बसंत बल्लभ जोशी, मनोहर सिंह, गोकुल चंद्र भट्ट, सावित्री देवी, भीम राम, प्रेम सिंह, पंकज कुमार, प्रताप सिंह गैड़ा, कमला देवी, मनोज कुमार, दीपा साह, उमा देवी, राजू प्रसाद, राजेंद्र गोस्वामी, बसंत कुमार, नीमा देवी, गोकुल भट्ट, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *