शाबास : लालकुआं कोतवाली में तैनात बॉबी सिंह ने प्लाज्मा दान कर बचाई एक जिंदगी

हल्द्वानी। लालकुआं थाने में तैनात बॉबी सिंह ने कोरोना से जंग जीतकर अपने रक्त प्लाज्मा का उपयोग किसी की जान बचाने के लिए किया। वे…

हल्द्वानी। लालकुआं थाने में तैनात बॉबी सिंह ने कोरोना से जंग जीतकर अपने रक्त प्लाज्मा का उपयोग किसी की जान बचाने के लिए किया। वे हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) के माध्यम से कोरोना पीड़ित हेतु प्लाज्मा रक्तदान समूह के पहले प्लाज्मा दाता भी बन गए हैं। बॉबी सिंह इन दिनों लालकुआं थाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिन्होंने कोविड-19 से उबरने के बाद मंगलवार को एक प्लाज्मा दाता बनकर समाज में एक मिसाल कायम की।

बताते चलें कि हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहे 64 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला देवकी देवी हेतु अकस्मात B+ रक्त-प्लाज्मा की जरूरत पड़ने पर समूह के सदस्य बॉबी सिंह ने जानकारी पाते ही तत्काल सुशीला तिवारी ब्लड बैंक पहुंचकर त्वरित प्लाज्मा रक्तदान कर किसी के जीवन बचाने में विशेष योगदान दिया। बॉबी सिंह पिछले महीने कोरोना से ग्रसित होकर उचित उपचार के बाद स्वस्थ होकर आज कोरोना पीड़ित हेतु प्लाज्मा रक्तदान करने वाले हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के प्रथम प्लाज्मा रक्तदाता बन गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *