HomeAccidentब्रेकिंग न्यूज : दून से उखीमठ जा रही बोलेरो टिहरी झील में...

ब्रेकिंग न्यूज : दून से उखीमठ जा रही बोलेरो टिहरी झील में समाई, एक युवती की लाश मिली, तीन की तलाश जारी

टिहरी गढ़वाल। देहरादून से टिहरी होते हुए ऊखीमठ जा रही एक बोलेरो कार नई टिहरी-बीपुरम मोटर मार्ग पर जीरो प्वॉइंट के पास टिहरी झील में समा गई है । वाहन में चार लोग सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम एक युवती के शव को निकाल लिया है लेकिन बाकी तीन लोगों की झील में तलाश की जा रही है। बरामद शव की शिनाख्त 23 वर्षीय दीक्षा रावत के रूप में की गई हैं। वह उखेमीठ के मोली गांव निवासी युद्धवीर सिंह रावत की बेटी है। अन्य तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है। राहत बचाव अभियान जारी है।

Ad

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

आपको स्मरण करा दें कि देहरादून से मंगलवार रात 10 बजे एक कार उखीमठ के लिए रवाना हुई थी। बाद में यह कार लापता हो गई। देहरादून के मयूर विहार सहस्रधारा रोड से अभिषेक रावत उसकी बहन दीक्षा, आशु के साथ ग्राम मौली ऊखीमठ रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे। कार अवतार सिंह चला रहा था।
कार में सवार चारों लोगों के मोबाइल फोन नहीं मिल रहे थे। कार की लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही थी। रात को ही टिहरी पुलिस को यह सूचना दे दी गई थी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो टिहरी झील जीरो बेंड के पास पैराफिट टूटा मिला और कुछ बैग मिले। गुरुवार की सुबह राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।

हल्द्वानी : गोरापड़ाव क्षेत्र में जंगल में ले जाकर किशोर से सामुहिक कुकर्म, पेट में डाला लोहे का सरिया, किशोर की हालत नाजुक, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

रुद्रपुर ब्रेकिंग : फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता, मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments