अल्मोड़ा न्यूज: गृह जनपद की तैनाती पर ब्रेक लगाने की नीति का विरोध, लोनिवि मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अधिवेशन में मुद्दों पर मंथन, नई कार्यकारिणी का गठन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ालोनिवि में वरिष्ठ एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों की गृह जनपद में तैनाती पर ब्रेक लगाने संबंधी नीति का लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
लोनिवि में वरिष्ठ एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों की गृह जनपद में तैनाती पर ब्रेक लगाने संबंधी नीति का लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन अल्मोड़ा ने विरोध किया है। यहां आयोजित एसोसिएशन के दशम अधिवेशन में इस नीति को वापस लेने की पुरजोर मांग उठी। साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा और नई कार्यकारिणी के गठन के साथ अधिवेशन निपटा।
लोक​ निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की अल्मोड़ा जनपद शाखा का दशम अधिवेशन यहां थपलिया स्थित प्रेरणा सदन में हुआ। जिसमें पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष चारू पंत विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। अधिवेशन में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने प्रमुख रूप से विभाग के अंदर प्रमुख अभियंता की उस नीति का विरोध किया, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों की गृह जनपद में तैनाती नहीं करने की व्यवस्था है। वक्ताओं ने कहा कि अन्य किसी महकमे में यह व्यवस्था लागू नहीं है। इसलिए इसे समाप्त करने की मांग की गई। इसके अलावा कनिष्ठ सहायकों के पदों पर नियुक्ति करने और सेवानिवृत्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के लिए स्पष्ट आदेश निर्गत करने की मांग उठाई गई। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की मंशा जताई गई। इसके अलावा पूर्व पेंशन को लागू करने की मांग भी उठी। इस मौके पर संगठन के​ दिवंगत पदाधिकारियों स्व. महेश चंद्र तिवारी एवं स्व. हेमंत पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अधिवेशन में अल्मोड़ा, रानीखेत, सल्ट व द्वाराहाट खंडों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। अधिवेशन की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष मोहन चंद्र कांडपाल और संचालन जनपद महामंत्री टीका सिंह खोलिया ने किया। अधिवेशन में रमेश आर्या, दीप तिवारी, नीरज त्रिपाठी, भीम​ सिंह, नवल पंत, नवीन बिष्ट, शांति तड़ागी, लता रावत, अमरनाथ सिंह रजवार, शैफाली पांडे, बची सिंह, बीना कनवाल, बबीता, कुंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।
खोलिया अध्यक्ष और तिवारी सचिव बने: अधिवेशन में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट, क्षेत्रीय अध्यक्ष चारू पंत व क्षेत्रीय कार्यालय अध्यक्ष मनीष पंत की देखरेख में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन भी कर लिया गया। नई कार्यकारिणी के लिए टीका सिंह खोलिया अध्यक्ष, अमरनाथ सिंह रजवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीप चंद्र तिवारी सचिव, बीना कनवाल व शैफाली पांडे उपाध्यक्ष, नवल पंत कोषाध्यक्ष, चंदन सिंह नयाल व नीरज त्रिपाठी संगठन मंत्री, जनार्दन कांडपाल सम्प्रेक्षक व पीतांबर दत्त उप्रेती संरक्षक चुने गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *