ब्रेकिंग : युवक पर गुलदार का प्राणघातक हमला, लहूलुहान हालत में अस्पताल भर्ती

Guldar’s deadly attack on youth, hospitalised सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार अपने घर के निकट ही साथियों सहित खेतों पर काम कर रहे एक युवक पर घात…

गुलदार की दहशत

Guldar’s deadly attack on youth, hospitalised

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार

अपने घर के निकट ही साथियों सहित खेतों पर काम कर रहे एक युवक पर घात लगाये बैठे गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक द्वारा हल्ला मचाने पर अन्य लोग उसकी मदद को पहुंच गये, अन्यथा परिणाम बहुत घातक हो सकता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज शुक्रवार को हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज अंतर्गत हुई है। बताया जा रहा है कि गांव पीली पड़ाव में गुलदार ने खेत में काम कर रहे रंजीत पुत्र हरिया पर हमला कर दिया। इस बीच युवक द्वारा शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण वहां आ गये। जिसके बाद गुलदार उसे घायल अवस्था में छोड़ जंगल की तरफ भाग गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दर्द से कराह रहे घायल को अस्पताल भर्ती कराया।

वहीं सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर भी मौके पर पहुंचे। वन अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर, चिड़ियापुर और रसियाबड़ रेंज दोनों और घने जंगलों से भी हुई है। जिस कारण यहां जंगली जानवर अकसर घुस आते हैं। आज हुआ हमला काफी घातक था, लेकिन संयोग से ग्रामीण की जान बच गयी।

इधर पूर्व प्रधान शशि ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने वन महकमे से ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *