ब्रेकिंग न्यूज : डिवाइडर से जा टकराई हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही टाटा नेक्सन कार

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी यहां हल्द्वानी से अल्मोड़ा को आ रही एक टाटा नेक्सन कार नैनीपुल के पास डिवाइडर से जा टकराई और कोसी नदी में…


सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

घायलों को एंबुलेंस से ले जाते पुलिस कर्मी

यहां हल्द्वानी से अल्मोड़ा को आ रही एक टाटा नेक्सन कार नैनीपुल के पास डिवाइडर से जा टकराई और कोसी नदी में गिरने से बाल—बाल बची। इस दुर्घटना में अल्मोड़ा निवासी कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10.30 बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा को आ रही एक टाटा नेक्सन कार संख्या यूके 01सी 9676 नैनीपुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार कोसी में गिरने से बाल—बाल बच गई। नहीं तो हादसा भयानक रूप ले लेता। हालत यह थी कि कार का एक टायर सड़क से बाहर निकल चुका था। इधर सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज क्वारब गोविंद टम्टा, कांस्टेबल आनंद राणा, नंदन भाकुनी व हेम कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस में बैठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल होने वाले दो युवकों में प्रमोद पांडे पुत्र जयदत्त पांडे और आशीष पांडे पुत्र जर्नादन पांडे निवासी तल्ला थ​पलिया, अल्मोड़ा हैं। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कई स्थानों पर चल रहे सड़क के काम के चलते मार्ग संकरा है और कई स्थानों पर सड़क पर गढ्ढे भी हैं। जिस कारण यहां अकसर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। वहीं बारिश के वक्त हादसे की सम्भावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं। कई बार तेज रफ्तार, चालक के नींद में होने अथवा अन्य कारणों से भी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इस दिशा में पुलिस को सड़क सुरक्षा को लेकर संपूर्ण पर्वतीय मार्गों के लिए विशेष अभियान चलाये जाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *