हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर विकास, उगल दिये सारे राज

✒️ पुलिस टीम को 05 हजार के इनाम की घोषणा सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी कोतवाली लालकुआं पुलिस ने गत दिनों हुई एक बड़ी चोरी की वारदात…


✒️ पुलिस टीम को 05 हजार के इनाम की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

कोतवाली लालकुआं पुलिस ने गत दिनों हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए उसके पास से चुराया गया माल बरामद कर दिया है। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए 05 हजार के इनाम की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि गत 16 अक्टूबर, 2022 को थाना लालकुआं में अंकुर कुमार निवासी रेलवे क्वार्टर लालकुआं द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 14 से 16 अक्टूबर की रात्रि के मध्य अज्ञात चोर द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर से डीएसएलआर कैमरा वह 10 हजार नगद तथा चांदी का कछुआ वह चांदी की चरण पादुका व पायल आदि की चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं पर धारा- 380/457 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा लालकुआं क्षेत्र में घटित चोरी की घटना का तत्काल अनावरण कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह व क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुंआ डीआर वर्मा के द्वारा अभियोग के सफल अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा, उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह आदि को शामिल किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा, उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह व कांस्टेबल सुखपाल सिंह, कांस्टेबल किशोर रौतेला, कांस्टेबल मनीष कुमार द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भली भांति अवलोकन किया व क्षेत्र में सुराग रस्सी पतारस्सी करते हुए आज आरोपी विकास शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान विकास शर्मा ने थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी एक अन्य घटना का भी खुलासा किया। विवेचक मुकदमा एसआई कृपाल सिंह द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया कि माह मई में जनसेवा केंद्र लालकुआं से एक लैपटॉप व बायोमेट्रिक मशीन तथा गल्ले से रुपए भी उसने चोरी किये थे। इस दौरान उसने बायोमेट्रिक मशीन को रात्रि में ही रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। चोरी में मिले पैसे को वह खर्च कर चुका है। वहीं, चोरी किया गया लैपटॉप उसके घर पर है। बास में आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से पूर्व में चोरी किया गया लैपटॉप को भी बरामद कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तों को मुकदमा उपरोक्त में भी पुनः गिरफ्तार किया गया। विकास शर्मा पूर्व में भी नकबजनी के अभियोग में जेल जा चुका है। जिसका आपराधिक इतिहास पूर्व से ही रहा है।

आरोपी से यह सामान हुआ बरामद –

1- एक कैमरा निकॉन कंपनी मय चार्जर व 2 लेंस
2- एक मोबाइल एंड्राइड इस्तेमाली सैमसंग
3- 2200 सौ रुपए नगद
4- एक कछुआ नुमाआकृति सफेद धातु
5- दो चरण पादुका सफेद धातु
6- 2 सिक्के सफेद धातु
7- 1 अंगूठी सफेद मोती जड़े सफेद धातु
8- चार बिछुआ नग जड़े सफेद धातु
9- दो काले मोती जड़ित छोटी पायल सफेद
10-पूर्व में की गई चोरी में एक लैपटॉप लेनोवो कंपनी

गिरफ्तारी करने वाली लालकुआं पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा, कृपाल सिंह, त्रिभुवन सिंह, कांस्टेबल किशोर रौतेलाव, कांस्टेबल सुखपाल सिंह, मनीष कुमार व प्रदीप शामिल रहे। इधर एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु रूपये 5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *