निर्माणाधीन पुल हादसा : एक अन्य श्रमिक की हालत नाजुक, एम्स में आईसीयू में चल रहा इलाज, सीएम ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। मुख्यमंत्री ने गूलर के पास नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन पुल के ढहने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच इस…

देहरादून। मुख्यमंत्री ने गूलर के पास नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन पुल के ढहने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच इस हादसे में घायल एक व्यक्ति की स्थिति के गंभीर देखते हुए उसे एम्स के आईसीयू भर्ती किया गया है। इस व्यक्ति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। एम्स प्रशासन के अनुसार सभी घायलों का इलाज चल रहा है और अधिकांश की स्थिति खतरे से बाहर है।

हल्द्वानी न्यूज : रामपुर रोड की केशवकुंज कालोनी से क्या रिश्ता है गुलदार के शावक का, यदाकदा आकर चाहर दीवारी से निहारता है फिर चला जाता है

हम आपको बता दें कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर बन रहे 45 मीटर लंबे इस पुल के एक हिस्से पर कल शाम को लिंटर डालने का काम चल रहा था तभी शटरिंग ढह गई। पुल के मलबे में 14 मजदूर दब गए। जिनमें से सतपाल नामक एक श्रमिक की मौत हो गई। जबकि एक अज्ञात श्रमिक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे एम्स ऋषिकेश में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एम्स में बाकी दस अन्य मजदूरों का इलाज भी चल रहा है। रात को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया और मुख्य सचिव को मामले की जांच कराने का निर्देश दिए।
ऋषिकेश से तकरीबन 31 किमी आगे बद्रीनाथ मार्ग पर गूलर नामक गांव के पास यह हादसा हुआ। पीडब्ल्यूडी का एनएच खंड श्रीनगर इस पुल का निर्माण कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *