दुखद : ब्रेन ट्यूमर से लड़ते हुए संसार को अलविदा कह चले गए आरक्षी बृजेश

⏩ नैनीताल पुलिस ने दी सलामी, पंचतत्व में विलीन सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी आज शुक्रवार को जनपद नैनीताल के थाना भवाली में नियुक्त आरक्षी बृजेश कुंवर…


⏩ नैनीताल पुलिस ने दी सलामी, पंचतत्व में विलीन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

आज शुक्रवार को जनपद नैनीताल के थाना भवाली में नियुक्त आरक्षी बृजेश कुंवर इस संसार को अलविदा कहकर चल दिये। उनके निधन से संपूर्ण पुलिस परिवार में शोक की लहर है। आज एसएसपी पंकज भट्ट सहित तमाम पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों ने उनकी पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित की।

पुलिस विभाग में कार्यरत बृजेश कुंवर पुत्र ध्रुव सिंह कुंवर पिथौरागढ़ के ग्राम रपली, खेला, थाना धारचूला के निवासी थे। वे वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद में नियुक्त हुए थे। विगत महीनों से आरक्षी का ब्रेन ट्यूमर होने के कारण हायर सेंटर राम मूर्ति अस्पताल बरेली से उपचार चल रहा था, परंतु आज सुबह अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्होंने दम तोड दिया।

जिसके बाद नैनीताल पुलिस परिवार में शोक की लहर फैल गई। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आरक्षी के पार्थिव शरीर को रानीबाग के चित्रशिला घाट में सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द के साथ शोक सलामी दी गई। वह अपने पीछे पत्नी गीता कुंवर समेत 02 बच्चों को छोड़ गये हैं।

शोक सलामी के दौरान डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, प्रमोद कुमार, सीओ भवाली, भूपेंद्र सिंह धौनी, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, उमेश मालिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली, विमल मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल समेत नैनीताल पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी तथा आरक्षी के परिजन एवम् स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *