CBSE High School Board: बागेश्वर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

— कंट्रीवाइड और एजुकेशन इंडिया का परीक्षाफल शत—प्रतिशतसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड और एजुकेशन इंडिया का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा, हालांकि जिले…

— कंट्रीवाइड और एजुकेशन इंडिया का परीक्षाफल शत—प्रतिशत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

यहां सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड और एजुकेशन इंडिया का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा, हालांकि जिले में स्थित सीबीएसई आधारित विभिन्न विद्यालयों के बच्चोंं का बेहतर प्रदर्शन रहा है। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा बागेश्वर के आशीष खेतवाल 95.40 प्रतिशत, दिशा हरड़िया 94 प्रतिशत, नीरज सिंह मेहता 91 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे। प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारीने बताया कि परीक्षाफल 99.33 प्रतिशत रहा।

केंद्रीय विद्यालय कौसानी में सीबीएसई दसवीं का परीक्षाफल शत— प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य रविंद्र बिष्ट ने बताया कि 42 छात्र-छात्राएं पास हैं। गीतांजलि पांडे और दिव्या नेगी 92.20 अंकों के साथ टापर रहीं। इसके अलावा मृदुल उपाध्याय 89.60, पलक वर्मा 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया है। केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर के अनिमेशशिव जोशी 92.60 अंक के साथ स्कूल टापर रहे। हिमांशी भंडारी 88.10 के साथ दूसरी और यश जोशी 87.20 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य राजीव पाठक ने बताया कि परीक्षाफल 94.73 शत—प्रतिशत रहा। महर्षि विद्या मंदिर बिलौना की नैतिक रौतेला ने 92.60 अंक के साथ विद्यालय टाप किया। विद्यालय के विशाल सिंह सोमवंशी 91.20 दूसरे और श्रृति कुमारी 90.40 प्रतिशत अंक के तीसरे स्थान पर रहे। जबकि अतुल रावत 90.20, अशोक ऐठानी 90 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

सेंट एडम्स गरुड़ के आदित्य बिष्ट ने 96 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टाप किया है। नैना कुनियाल 90.60 और आशीष गोस्वामी 92.20,जय प्रकाश 90.20, आदित्य बुटोला 89 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: रहे। प्रधानाचार्य राजिया सिद्दकी ने बताया कि परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के स्नेहिल बिष्ट 96.40 अंकों के साथ विद्यालय टापर रहे। उर्जित रावत 95.60, अंजलि फस्वार्ण, 95.40 के साथ द्वितीय और तृतीय रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर तिवारी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। जिसमें 15 बच्चे 90 प्लस अंकों के साथ पास हुए हैं।

आनंदी एकेडमी के ईशा धामी 91.60 के साथ स्कूल टापर रही। दीपेन कुमार 88.40 और हर्षिता कार्की 87.20 के साथ क्रमश रही। जबकि मोहित किरमोलिया 86.20, संजना 82.80 अंकों के साथ उत्तीर्ण रही। प्रधानाचार्य गौरव पंत और प्रबंधक मनमोहन भाकुनी ने बताया कि परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। जिम कार्बेट के ललित सिंह भाकुनी 94.40 अंक के साथ टापर रहे। अमन भंडारी 92.80, अविचल आर्य 89.60 प्रतिशत अंक के साथ क्रमश: द्वितीय और तृतीय रहे।

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ हाईस्कूल में तनुजा राना ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, नीलम भंडारी ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व गीतांजलि भंडारी ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य खीम सिंह नेगी, शिक्षक ओम प्रकाश फुलारा, प्रीति नेगी आदि ने मिठाई वितरित कर बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *