हल्द्वानी न्यूज : पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाएं और प्रदेश सरकार एक्साइज ड्यूटी माफ करे- इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि पेट्रो पदार्थों के दाम लगातार बढ़ने से अम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही…


हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि पेट्रो पदार्थों के दाम लगातार बढ़ने से अम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। सरकार को पेट्रो पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए ताकि जनता को कुछ भला हो सके।
उन्होंने कहा है कि पिछले 16 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धी हो रही है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रो पदार्थों के दामों में कमी आई है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में पेट्रो पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी से आवागमन और ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो गया है। इसी वजही से आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी,खाद्य तेल आदि सभी वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धी हुई है। उन्होंने कहा है कि इस समय जनता एक तो बीमारी व बेरोजगारी से त्रस्त है दूसरी ओर महंगाई बढ़ जाने से उसे जीवन यापन में और कठिनाई होने लगी है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रो पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए और राज्य सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों पर लगा ई गई एक्साइज ड्यूटी को माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें मिल कर इस समस्या को निपटाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें। ताकि आम आदमी का जीवन यापन सहज हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *