हादसा : मृतका के भाई ने बस व कार चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

✒️ विविध धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/खैरना। थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत चमडिया में हुई केमू बस दुर्घटना में जान गंवाने…

bus accident

✒️ विविध धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू

सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/खैरना। थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत चमडिया में हुई केमू बस दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला के भाई ने केमू बस व कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ज्ञात रहे कि गत रविवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में हल्द्वानी निवासी महिला मुन्नी बेलवाल की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

याद दिला दें कि थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत गत 15 जनवरी, 2023 को चमडिया के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया था। यहां केमू की बस व कार की भिड़ंत में बस सड़क पर पलट गई थी। इस हादसे में बस में सवार मुन्नी बेलवाल पत्नी भुवन बेलवाल उम्र 55 वर्ष निवासी छड़ेल हल्द्वानी, नैनीताल की मौत हो गई थी। वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गये थे।

इधर आज इस संबंध में मृतका के भाई नंद किशोर कांडपाल पुत्र हरीदत्त कांडपाल के द्वारा केमू बस संख्या UK04PA-0520 व स्वीफ्ट कार संख्या UK04TB-3053 के वाहन चालकों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा-279/304A/337/338 IPC बनाम चालक केमू बस व स्वीफ्ट कार चालक पंजीकृत किया है। जिसकी जांच चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के द्वारा की जा रही है।

संबंधित खबर का लिंक –

केमू बस हादसा, हल्द्वानी निवासी महिला की मौत, 23 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *