BSNL को 5G सेवा के लिए मिला 1.64 लाख करोड़ का पैकेज

नई दिल्ली। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को चौथी पीढ़ी की 4 जी सेवायें…

BSNL को 5G सेवा के लिए मिला 1.64 लाख करोड़ का पैकेज

नई दिल्ली। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को चौथी पीढ़ी की 4 जी सेवायें शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ ही इसके 5 जी सेवा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बुधवार को चार वर्ष के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गयी। सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र को रणनीतिक क्षेत्र मानते हुए और टेलीकॉम बाजार में संतुलन बनाये रखने के लिए बीएसएनएल (BSNL) की मौजूदगी के महत्व को रेखांकित करते हुए इस पैकेज को मंजूरी दी है। उसने कहा है कि बीएसएनएल (BSNL) ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीकॉम सेवाओं की पहुंच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके साथ ही स्वेदशी प्रौद्योगिकी और आपदा राहत में भी कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके साथ ही सरकार बीएसएनएल को इस पैकेज के बल पर वित्त वर्ष 2026-27 तक लाभ की स्थिति में पहुंचाना चाहती है।

बीबीएनएल का होगा बीएसएनएल में विलय – अश्विनी वैष्णव

बैठक के बाद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पैकेज में नकदी के साथ ही सरकार की बैंक गारंटी और इक्विटी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को गांवों में नेटवर्क के विस्तार में मदद के लिए भारत ब्राडबैंड निगम लिमिटेड (बीबीएनएल) का बीएसएनएल में विलय करने का निर्णय लिया गया है जिससे बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क की क्षमता बढ़कर 14 लाख किलोमीटर से अधिक हो जायेगी।

5 जी की ओर बढ़ेगा BSNL

उन्होंने कहा कि इस पैकेज में 41 हजार करोड़ रुपये की नकदी आर्थिक सहायता भी शामिल है। इसके साथ ही बीएसएनएल जो बैंकों ने ऋण लिए हुआ है उसको कम दर की ब्याज दर पर ऋण लेकर पुनर्भगतान करने के लिए बैंक गारंटी भी दी जायेगी। इससे बीएसएनएल को कुछ राहत मिलेगी और उसके बैलेंस सीट को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को 44993 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश के माध्यम से 900/1800 मेगाहर्टज बैंड में स्पेक्ट्रम का प्रशासनिक आवंटन किया जायेगा। इससे बीएसएनएल बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकेगी और धीरे-धीरे 5 जी सेवा की ओर बढ़ेगी।

आत्मनिर्भर 4 जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा BSNL

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल (BSNL) आत्मनिर्भर 4 जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी। इसके लिए कंपनी को 22471 करोड़ रुपये की पूंजी मिलेगी जो चार वर्ष के लिए होगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलाइन सेवायें प्रदान करने पर हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए वायविलिटी गैप फंडिंग के तहत 13789 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। यह राशि वर्ष 2014-15 से लेकर 2019-20 के लिए दी जायेगी।

इसके साथ ही बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी 40 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपये हो जायेगी। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक ऋण के लिए सरकारी गारंटी मिलेगी। इसके माध्यम से बीएसएनएल 40399 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा सकेगी जिससे ऋण पुनर्गठन में मदद मिलेगी। इसके साथ ही 33404 करोड़ रुपये के बकाये एजीआर को इक्विटी में बदला जायेगा। बीएसएनएल सरकार को फिर से 7500 करोड़ रुपये के वरीय शेयर जारी करेगी।

कैबिनेट बैठक संपन्न, कुमाऊं में खुलने वाले एम्स को लेकर अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *