किच्छा ब्रेकिंग : चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर नगदी व सामान किया पार

किच्छा। अज्ञात चोरों ने दुकान की छत में सेंध लगाकर हजारों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी जब दुकान खोलने पहुंचा…

किच्छा। अज्ञात चोरों ने दुकान की छत में सेंध लगाकर हजारों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी जब दुकान खोलने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए हुए नुकसान की जानकारी ली और अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व में हुई घटनाओं का भी जल्द खुलासा करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पुरानी सुनहरी, किच्छा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र हरीराम की नगर के पुरानी गल्ला मंडी में बजरंग टी कंपनी के नाम से दुकान है।

दुकान स्वामी जगदीश प्रसाद के अनुसार देर शाम दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान के छत पर लगी टीन शेड को खोल कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दुकान में हुई चोरी की सूचना कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी पर तमाम लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, सभासद प्रतिनिधि जगरूप सिंह गोल्डी सहित तमाम व्यापारी मौके पर पहुंच गए।

व्यापारियों की सूचना पर कस्बा प्रभारी एसआई हेमचंद हरडिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करते हुए पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी जगदीश प्रसाद के अनुसार अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर गल्ला तोड़ते हुए करीब 30 हजार की नकदी सहित दुकान में रखा करीब 5 हजार का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान व्यापारियों `ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कोतवाली पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, सभासद प्रतिनिधि जगरूप सिंह गोल्डी, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व पुरानी गल्ला मंडी स्थित संजय अरोरा की दुकान में भी अज्ञात चोरों ने इसी तकनीक के सहारे चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

उक्त घटना में भी चोरों ने दुकान की छत पर लगी टीन शेड को खोलकर हजारों की नकदी चुरा ली थी, वहीं दूसरी ओर पुराना अस्पताल मार्ग स्थित शैलेंद्र अरोरा की किराने की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पुलिस द्वारा घटना का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापार मंडल आंदोलन को बाध्य होगा।

इधर तमाम व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर नाराजगी व्यक्ति की और पुलिस को तहरीर देते हुए सभी चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा करने तथा रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर युवा व्यापारी नेता जगरूप सिंह गोल्डी, सचिन चावला, निर्मल सिंह हंसपाल, केशव लोहिया, राजकुमार बजाज, गुलशन सिंधी, रोशन सिंघल, मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *