Almora News : व्यापार मंडल ने मिलन चौक से हटवाये दोपहिये वाहन, आम जनता व व्यापारियों को हो रही थी भारी दिक्कत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां मिलन चौक पर लगने वाले तमाम दोपहिया वाहनों से आम जनता और व्यापारियों को लंबे समय से हो रही दिक्कतों को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां मिलन चौक पर लगने वाले तमाम दोपहिया वाहनों से आम जनता और व्यापारियों को लंबे समय से हो रही दिक्कतों को देखते हुए आज व्यापार मंडल ने कार्रवाई करते हुए तमाम स्कूटर व बाइकों को मौके से हटवाया। व्यापारी नेताओं ने कहा कि मिलन चौक गेट पर रोजाना बड़ी संख्या में स्कूटर व बाइकों की पार्किंग की जा रही है, जिससे जहां ग्राहकों को बाजार आने में परेशानी होती है, वहीं व्यापारियों को भी दिक्कतें पेश आती है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि जनता की समस्या के दृष्टिगत यहां कतई वाहन खड़ा न करें ताकि मार्ग खुला रहे। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन खड़े करने से हालत यह हो चुकी है कि कभी आपातकालीन स्थिति में वहां से प्रवेश भी मुश्किल हो जायेगा। तमाम व्यापारियों के अनुरोध पर आज व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरेंद्र हरड़िया को मिलन चैक के गेट पर स्कूटी और बाइक लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। वार्तालाप में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, प्रत्येश पांडे, अमन नज्जौन, मयंक बिष्ट, कार्तिक साह, सुभाष गोयल, अनिल गुरूरानी, संजय शाह, रवि वोहरा, रोहित साह आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *