शराबी पति ने चाकू घोंपकर पत्नी को मौत के घाट उतारा
शराबी पति ने चाकू घोंपकर पत्नी को मौत के घाट उतारा

अल्मोड़ा। यहां नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी पुत्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक यहां खजांची मोहल्ला में छोटे लाल का ‘छोटे लाल फ्रूट स्टोर’ नाम से प्रतिष्ठान है। उनका पुत्र गोविंद उम्र 32 साल आज अचानक तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे कहीं घर से निकल गया। वह बदहवास हालत में बाजर में ही कहीं पड़ा था। कुछ लोग उसे अस्पताल ले आये, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गोविंद एक होनहार छात्र भी रहा है। उसने द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कालेज से पढ़ाई की थी। उसने किन कारणों के चलते ऐसा कदम उठा लिया फिलहाल उसका पता नही चल सका है। इधर जिला व नगर व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने व्यापारी पुत्र के अकास्मिक निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना जताई है।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here