अनसुलझी पहेली बनी खनन कारोबारी पवन कन्याल की गुमशुदगी, पढ़िये पूरी ख़बर..

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी गत 16 अगस्त से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए सुभाष नगर निवासी खनन कारोबारी व डंपर मालिक पवन कन्याल का अब तक…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

गत 16 अगस्त से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए सुभाष नगर निवासी खनन कारोबारी व डंपर मालिक पवन कन्याल का अब तक कुछ पता नही चल सका है। जिससे उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका को भी बल मिल रहा है। उनकी गुमशुदगी अब एक अनसुलझी पहले बन चुकी है।

उल्लेखनीय है कि भोटियापड़ाव पुलिस चौकी अंतर्गत सुभाषनगर निवासी पवन कन्याल (35 साल) गौला खनन क्षेत्र में डंपर संचालन का कार्य करते हैं। बीते 16 अगस्त को वह आवश्यक कार्य से ट्रांसपोर्ट नगर जाने की बात कहकर शाम 04 बजे घर से निकले थे, लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर जाने के बजाय भुजियाघाट पहुंच गए। जहां एक कैंटीन में कुछ समय बिताने के बाद वह पैदल ही बाहर आए। इसके बाद से कुछ पता नहीं चल सका। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस को पवन की कार सड़क किनारे मिल गई। जिसमें उनका पर्स भी रखा था। जिसके बाद से गुमशुदा युवक की तलाश में पुलिस विभाग ने अभियान चला दिया गया, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।

उत्तराखंड सरकारी भर्ती : UKSSSC ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत निकाली 164 पदों पर भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू

इस मामले में पुलिस कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है, लेकिन अभी तक लापता व्यवसायी का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। गुमशुदगी को लेकर तमाम तरह के सवाल पुलिस को परेशान कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि व्यवसायी को कार सड़क में छोड़कर जाना पड़ा। इस मामले को लेनदेन से लेकर भी जोड़ा जा रहा है। वहीं व्यवसायी की तलाश में पुलिस का सर्विलांस तंत्र भी नाकाम साबित हुआ है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Haldwani Breaking : भाजपा के दो पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताया ये कारण…

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि surveillance से मिली जानकारी के अनुसार कन्याल का मोबाइल भुजियाघाट में बंद हुआ था। पुलिस ने भुजियाघाट से उसकी कार तो बरामद कर ली, लेकिन पवन का पता नहीं चला। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि पवन ने अपने दोनों डंपरों को बेच दिया था। कुछ लोगों से उसने पैसा लिया था। 16 अगस्त को पवन ने दोस्तों को मैसेज किया कि उसने खाते में पैसा डाल दिया है, लेकिन दोस्तों के खाते में पैसा नहीं आया। उसने whatsapp group से खुद को अलग करने के बाद मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। भुजियाघाट में दोस्तों के साथ शराब पीने का मामला भी सामने आया है।

उत्तराखंड : अगले पांच दिनों का मौसम अपडेट जारी, इन जिलों को रखा गया ऑरेंज और येलो अलर्ट पर

यूएस नगर : दो अलग-अलग हादसों में महिला और एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

Uttarakhand : 66 लाख का कुत्ता ! International ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुले चौंकाने वाले राज….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *