बड़ी खबर उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का उत्तराखंड सरकार से इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा…

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार कोटद्वार में (स्वीकृत करने को लेकर) मेडिकल कॉलेज को लटका रही है, ऐसे में वे अब काम नहीं कर सकते हैं। हरक ने ये इस्तीफा भी कैबिनेट बैठक के दौरान दिया है। हरक सिंह रावत के पास उत्तराखंड में वन एवं पर्यावरण, लेबर और स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय है।

लंबे समय से हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने कई बार सरकार के सामने ये मुद्दा उठाया था। लेकिन क्योंकि उनकी इस मांग को पूरी नहीं किया गया, ऐसे में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया। खबर ये भी है कि हरक सिंह रावत अब चुनावी मौसम में कांग्रेस का रुख कर सकते हैं। अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा है कि 5 साल से मांग रहा था मेडिकल कॉलेज अपने क्षेत्र के लिए, लेकिन इन लोगों ने मुझे भिखारी सा बना दिया। वे इतने ज्यादा नाराज नजर आए कि उनकी आंखे नम हो गईं और वे रोने भी लगे। उनके मुताबिक उनकी अपनी सरकार ने उनकी इस मांग को नजर अंदाज किया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

मान गए रूठे : अब इस्तीफा नहीं देंगे, हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ

उत्तराखंड : एक क्लिक में पढ़े धामी कैबिनेट में हुए 41 फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *