“मुझे भी जन्म लेने दो” नारे के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उठाई कावंड़

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने “मुझे भी जन्म लेने दो,शिव के माह में शक्ति का संकल्प” के…


देहरादून। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने “मुझे भी जन्म लेने दो,शिव के माह में शक्ति का संकल्प” के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हरकी पौड़ी हरिद्वार से ऋषिकेश तक कावड़ यात्रा उठाई।

यह कावड़ यात्रा आज मंगलवार शिवरात्रि के अवसर पर सुबह 7 बजे हरकी पौड़ी हरिद्वार से शुरू होकर ऋषिकेश के पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ समाप्त होगी।

रेखा आर्य ने दिया “मुझे भी जन्म लेने दो,शिव के माह में शक्ति का संकल्प” का नारा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी और महामंत्री हरिगिरि के साथ गंगा पूजन किया। वह यहां से कावड़ उठाने के बाद पैदल यात्रा पर ऋषिकेश के लिये निकल गई हैं। जहां वह वीरभद्र महादेव मंदिर में संकल्प को पूरा करने की प्रार्थना के लिए जल चढ़ाएंगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उनकी यात्रा साधु संतों के आशीर्वाद से पूरी तरह सफल होगी। उनकी यात्रा का उद्देश्य महिलाओं के लिंगानुपात को उत्तराखंड में समान रूप से लागू करना और बेटियों को बचाना बेटियों को पढ़ाना और बेटियों को महिला सशक्तिकरण के रूप में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा आज हर की पैड़ी से शुरू होकर ऋषिकेश के पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर में समाप्त होगी। नीचे देखें वीडियो

हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के डिग्री कॉलेजों में प्रोफेसरों के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *