देवस्थानम बोर्ड निरस्त करना पंडित—पुरोहितों के हितों पर कुठाराघात, आप का प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मेाड़ा आम आदमी पार्टी की जागेश्वर इकाई के बैनर तले आप कार्यकर्ताओं ने देवस्थानम बोर्ड निरस्त किये जाने के विरोध में काफलीखान चौराहे…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मेाड़ा

आम आदमी पार्टी की जागेश्वर इकाई के बैनर तले आप कार्यकर्ताओं ने देवस्थानम बोर्ड निरस्त किये जाने के विरोध में काफलीखान चौराहे में जबरदस्त नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

इस मौके पर हुई सभा में मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आप तारादत्त पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी निर्णय लेने का काम कई सालों से कर रही है। भाजपा ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर धामों में चली आ रही प्राचीन परंपराओं पर प्रहार किया है। पंडित—पुरोहितों के हक—हकूकों के साथ खिलवाड़ किया गया है।

प्रदर्शन में संगठन मंत्री विधानसभा प्रकाश भट्ट ने कहा कि चार धाम पूर्व से ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के अधिनियम से संचालित होता आया है। अचानक राज्यसरकार ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर गलत फैसला लिया है। प्राचीन परंपराओं के साथ ही पंडित—पुरोहितों के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया है। बिना पुरोहितों को विश्वास में लिए सरकार जबरन नियम थोपने में लगी है।

प्रदर्शन में महेंद्र सिंह, हरीश भट्ट, भगवान सिंह, नंदन सिंह, संजय कुमार, नवीन कुमार, होशियार सिंह, गोधन, भूपेंद्र नारायण सिंह, हरीश सिंह, गोविंद प्रसाद, पंकज प्रसाद, जीवन प्रसाद, महेश, दीपक, महिपाल राम, विशन सिंह आदि तमाम आप कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *