दुर्घटना: बागेश्वर में रात गोमती नदी में गिरी कार, कार चालक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कमेड़ी के पास बुधवार की रात एक कार असंतुलित होकर गोमती नदी में गिर गई। इस हादसे में…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कमेड़ी के पास बुधवार की रात एक कार असंतुलित होकर गोमती नदी में गिर गई। इस हादसे में हल्द्वानी निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने रेस्क्यू चलाकर शव को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

रात रेस्क्यू करते लोग।

अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे गरुड़ से बागेश्वर की ओर आ रही कार संख्या यूके-04-एन-2026 कमेड़ी स्थित आइटीआई के पास अनियंत्रित होकर गोमती नदी में गिर गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस, आपदा कंट्रोल को दी। सूचना के बाद एफएसओ महेश चंद्र मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर रेस्क्यू टीम, पुलिस बल व स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को नदी से बाहर निकाला। कार के अंदर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसका नाम पवन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मुखानी हल्द्वानी का पता था। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे मॉर्चरी में रख दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। गुरुवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *