किच्छा न्यूज़ : नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कार सवार लोगों ने की अभद्रता

किच्छा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत आम जनता को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए की जा रही प्रशासनिक कार्यवाही…

किच्छा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत आम जनता को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए की जा रही प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान कार सवार लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के साथ जमकर अभद्रता की। नगर पालिका ईओ ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तमाम आरोप लगाते हुए कार के रजिस्ट्रेशन नंबर सहित कार स्वामी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि उनके नेतृत्व में नगर पालिका की टीम द्वारा रुद्रपुर रोड स्थित टोल प्लाजा के निकट सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने तथा मास्क का उपयोग ना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही थी। पुलिस को दी शिकायत में नगर पालिका ईओ ने कहा कि कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा करीब 33 चालान करते हुए करीब 6000 रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान रुद्रपुर से किच्छा की तरफ आ रही स्विफ्ट कार संख्या यूके18-एफ-6418 को रोका गया तथा कार में सवार करीब 5 युवक व युवतियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग ना करते हुए नियमों का उल्लंघन किया गया था। ईओ मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि प्रयुक्त कार प्रदीप सिंह सरना, निवासी काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर के नाम पंजीकृत है, जबकि कार सवार लोग बाजपुर के ग्राम भजवा नगला निवासी बताए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कार सवार लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग ना किए जाने पर जब उन्होंने वाहन स्वामी प्रदीप सिंह सरना से नियमानुसार चालान कराने तथा जुर्माना देने के लिए कहा गया तो कार स्वामी प्रदीप सरना ने जुर्माना देने से इंकार कर दिया और कार सवार युवती तथा युवक ने उनके तथा अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने कहा कि इस दौरान कार सवार युवक ने अचानक कार चालू करते हुए तेजी से भगा कर कर्मचारियों को कुचलने का भी प्रयास किया और जाते हुए 24 घंटे के भीतर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। नगर पालिका ईओ ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज करने, अभद्रता करते हुए मारपीट का प्रयास करने तथा तेज गति से कार चलाकर कर्मचारियों को चोटिल करने की कोशिश व 24 घंटे में अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

नगर पालिका ईओ ने आरोपियों द्वारा कर्मचारियों के साथ की गई गाली गलौज व अभद्रता का वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर तथा वीडियो के आधार पर घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *