सितारगंज ब्रेकिंग : पालिका अध्यक्ष समेत 13 सभासदों- सभासद पतियों, कांग्रेसी नेताओं सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नारायण सिंह रावत सितारगंज। उधम सिंह नगर की सितारगंज नगर पालिका में चल रहे धरने के दौरान वार्ता करने पहुंची एसडीएम मुक्ता मिश्रा अन्य अधिकारियों…


नारायण सिंह रावत

सितारगंज। उधम सिंह नगर की सितारगंज नगर पालिका में चल रहे धरने के दौरान वार्ता करने पहुंची एसडीएम मुक्ता मिश्रा अन्य अधिकारियों को दोपहर डेढ़ बजे से सवा पांच बजे तक पालिका परिसर में ही बंद कर दिए जाने के मामले में सितारगंज कोतवाली में नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे, 13 सभासदों सहित कुल 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा 60—70 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है। दूसरी ओर एसडीएम के पीछे के रास्तें से निकलने के बाद शुरू किया गया वार्ड सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष का आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर पालिका के मुख्य द्वार आज भी बंद है। एक ओर धरना व आमरण अनशन चल रहा है तो दूसरी ओर भारी पुलिस बल मौके पर डटा हुआ है।

हे भगवान : पिता जेल में और मां छोड़ गई दस साल के मासूम को, ऐसे सड़कों पर काट रहा था कुत्ते डैनी के साथ दिन

हम आपको बता दें कि विकास कार्यों के निपटने के बाद भी अनियमितता की जांच के नाम पर कई ठेकेदारों का भुगतान न होने से परेशान पालिका बोर्ड के अधिकांश सभासदों व नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे का कई दिनों से चला आ रहा धरना जारी था। आरोप है कि इस दौरान दोपहर बाद एसडीएम मुक्ता मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीओ किरण सिंह माथुर व अन्य अधिकारी धरनारत सभासदों से बातचीत करने नगर पालिका परिसर पहुंची तो अधिकारियों के अंदर जाने के बाद आंदोलनकारियों ने नगर पालिका के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इससे तमाम अधिकारी डेढ़ बजे से पांच बजकर दस मिनट तक अंदर ही बंधक बन कर रह गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान आंदोलनकारी एसडीएम चोर है, प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगा रहे थे। इससे सरकारी काम में बाधा आई।

पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे, वार्ड एक के सभासद अकरम बेग, वार्ड नंबर दो के सभासद पंकज रावत, वार्ड नंबर तीन के सभासद जहूर इस्लाम, वार्ड नंबर चार के सभासद जिलानी अंसारी, वार्ड पांच के मेंबर रवि रस्तोगी, वार्ड नंबर 6 के रहमत हुसैन, वार्ड सात के दीपक गुप्ता, वार्ड आठ के राधे श्याम, नौ नंबर वार्ड की सभासद उषा चौहान के पति नितिन चौहान, दस नंबर वार्ड की सभासद ऋतु गहतोड़ी के पति पंकज गहतोड़ी, वार्ड नंबर 11 के लक्षमण सिंह राणा, वार्ड नंबर 12 के सभासद मतहूब अंसारी, वार्ड 13 के सचिन गंगवार, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष इश्तयाक अंसारी, राजू रस्तोगी, आशु भाई, ताबिर मलिक, शाब मलिक व 70 —80 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सितारगंज ब्रेकिंग : पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने मेन गेट पर ताला जड़कर एसडीएम समेत अफसरों को किया बंद, आत्मदाह की चेतावनी

सितारगंज ब्रेकिंग : देखें वीडियो / नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ता के बीच एसडीएम के सामने फाड़े भुगतान रोकने के आदेश, एसडीएम ने कागज समेट कर माथे से लगाए

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *