हल्द्वानी में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी अपडेट। कोतवाली पुलिस ने बीते शुक्रवार हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया…

हल्द्वानी अपडेट। कोतवाली पुलिस ने बीते शुक्रवार हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवाओं पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, संपत्ति को क्षति पहुंचाने, हाईवे जाम और बलवा समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद पुलिस ने युवकों का चिह्नीकरण भी शुरू कर दिया है।

कोतवाली हरेंद्र चौधरी की ओर से बीते शुक्रवार को अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि हल्द्वानी रामलीला मैदान में 100 से 150 युवकों को रोकने की कोशिश की गई तो ये उग्र होकर मटर गली से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया पहुंच गए। यहां पर करीब 400 युवकों ने नैनीताल हाईवे पर जाम लगा दिया।

इससे मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीर, एम्बुलेंस, मरीजों व उनके तीमारदारों का रास्ता अवरुद्ध हो गया। इस दौरान भीड़ ने सड़क पर रखे सरकारी वाहनों और गमलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। आरोप है कि राहगीरों से अभद्रता की गयी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इससे कार्मिकों को चोटें भी आईं।

युवाओं के इस उपद्रव के डर से व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामले में करीब 400 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 504 आईपीसी और 7 क्रिमिनल लॉ (अमेन्डमेन्ट) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यूएस नगर: जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, भतीजे व पोते ने की बुजुर्ग चाचा की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *