उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां महिला पीएसी कर्मी समेत 3 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

बाजपुर। प्लाट बेचने के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी करने वाली महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता समेत तीन लोगों पर ठगी का मुकदमा बाजपुर कोतवाली…

बड़ी खबर : उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट की 70 विधानसभाओं में पड़ा इतने प्रतिशत मतदान

बाजपुर। प्लाट बेचने के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी करने वाली महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता समेत तीन लोगों पर ठगी का मुकदमा बाजपुर कोतवाली में दर्ज किय गया है।

रुद्रपुर 31 वी वाहिनी पीएसी में तैनात महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता उसके बेटे राजकुमार और देवर कैलाश पर श्याम लाल गंगवार के द्वारा दी गई बाजपुर कोतवाली में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता पर आरोप है कि उसने श्याम लाल गंगवार से प्लाट बेचने के नाम पर 6 लाख रुपये लेने के बाद मुकर गई और लोगों से श्याम लाल गंगवार को धमकियां दिलवाने लगी जिसके बाद श्यामलाल गंगवार ने एसएसपी से इस पूरे मामले को लेकर तहरीर सौंपी थी जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच करने के बाद बाजपुर कोतवाली पुलिस ने आज महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता उसके पुत्र राजकुमार व देवर कैलाश पर आईपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता पूर्व में भी विवादित रही है रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी की घास मंडी में भी कुसुमलता का विवाद हुआ था जिसके बाद कुसुमलता को मकान छोड़कर घासमंडी से जाना पड़ा था इसके अलावा कई लोग और भी ऐसे हैं जिनके द्वारा कुसुमलता के खिलाफ पूर्व में भी शिकायते की जा चुकी है।

उत्तराखंड : शासन ने किए कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार के बदले जिलाधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तराखंड : यूपी के इस सांसद ने दिखाई सत्ता की हनक, पवित्र जागेश्वर धाम में की गाली गलौज

गजब : यहां तो दूल्हे को ही मंडप से उठा ले गये किन्नर, पुलिस पूछताछ में खुला इतना बड़ा राज…..

Job: युवाओं के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, 1664 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से आवेदन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *