किच्छा में भी बिन्दुखत्ता जैसा कांड, कोतवाली में मुकदमा दर्ज

किच्छा। जाति धर्म की उंच-नीच की भावना को लेकर एक महिला द्वारा गली से गुजरते हुए महिला व उसके भाई पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल…

किच्छा। जाति धर्म की उंच-नीच की भावना को लेकर एक महिला द्वारा गली से गुजरते हुए महिला व उसके भाई पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अभद्रता किए जाने की पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में गोविंद विहार कॉलोनी, किच्छा निवासी नीलम आर्य पत्नी ए आर आर्य ने कहा कि गत 19 अगस्त की प्रातः 9 बजे पड़ोस में रहने वाली महिला सुशीला मेहरा तथा उसकी पुत्री रजनी मेहरा व पुत्र मनोज मेहरा द्वारा गली से गुजरने के दौरान पीड़िता के भाई दीपक आर्य तथा माता हेमा आर्य के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा जाति धर्म को लेकर ऊंच-नीच की भावना के तहत आए दिन तमाम लोगों के साथ अभद्रता की जाती है जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला सुशीला मेहरा द्वारा जाति धर्म की भावना से ग्रसित होकर मोहल्ले के लोगों पर छत से पथराव, उन्हें देखकर थूकना तथा गाली गलौज आदि हरकत की जाती है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

One Reply to “किच्छा में भी बिन्दुखत्ता जैसा कांड, कोतवाली में मुकदमा दर्ज”

  1. जातिवाचक शब्दों का प्रयोग गलत है, लेकिन अगर कोई अपने लिए बने कानून का फायदा उठाएं ,,, जैसा की बिन्दुखत्ता में हुआ था ।। उस महिला को कई लोग बहुत गंदी गंदी गालियां दे रहे थे,, आप किसी भी समाज से हो दूसरे की भावनाओं के साथ अभद्र व्यवहार ना करें ना ही किसी दूसरे व्यक्ति या महिला को गाली दो……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *