Almora News : कप्तान के समक्ष रखे चोरी की बढ़ती वारदातों के मामले, खुलासे की मांग, एसएएसपी की देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों से वार्ता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा बुलाई गई देवभूमि उद्योग व्यापार अल्मोड़ा के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विगत दिनों नगर के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा बुलाई गई देवभूमि उद्योग व्यापार अल्मोड़ा के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विगत दिनों नगर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हुई चोरियों तथा गाड़ियों से हुई बैटरी चोरी की घटनाओं का खुलासा नही होने का मामला प्रमुखता से व्यापारी नेताओं ने उठाया। साथ ही पुलिस की रात्रि गशत को बढ़ाने की मांग भी गई।
एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में कुम्भ के दृष्टिगत रात्रि गश्त भी प्रभावित हुई है, सहयोग से ही समस्या का समाधान किया जा सकता है। पदाधिकारियों द्वारा चौकीदार नियुक्त किये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। नगर में सीसीटीवी कैमरों पर वार्ता की गयी। जिसमें व्यापारियों को अपनी दुकान के बाहर भी सीसीटीवी स्थापित किये जाने हेतु कहा गया। देवभूमि व्यापार मण्डल अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वे विधायक से नगर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु अनुरोध करेंगे। नगर में यातायात समस्या पर पार्किग हेतु उपयुक्त स्थलों को चिन्हित किये जाने हेतु व्यापार मण्डल को कहा गया। जहां पर पुलिस द्वारा बोर्ड स्थापित किये जायेंगे। कहा कि वन साइड पार्किंग, अन्य पार्किंग योग्य स्थलों पर वन साइड व्यवस्थित पार्किंग पर विचार किया जायेगा। सड़क पर गलत तरीके से पार्किंग जो यातायात को बाधित करें या अनावश्यक रूप से खड़े रहने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पु​लिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष दीपेश चन्द्र जोशी ‘देवा भाई’, नगर सचिव दीपक भट्ट, नगर उपाध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, मंगल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *