Almora News : नृसिंहबाड़ी में माघ माह के खिचड़ी भोग ‘माघी खिचड़ी’ का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां नृसिंहबाड़ी स्थित प्राइमरी विद्यालय के प्रांगण में माघ माह खिचड़ी भोग का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजनों ने…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां नृसिंहबाड़ी स्थित प्राइमरी विद्यालय के प्रांगण में माघ माह खिचड़ी भोग का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजनों ने आकर माघी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल भी शामिल हुए।
माघी खिचड़ी का यह आयोजन मोहल्ले के नागरिकों द्वारा ही किया गया था। मुख्य आयोजकों में एडवोकेट कुंवर सिंह बिष्ट व एडवोकेट मोहित सिंह कपकोटी, रोहित वर्मा, मोहित वर्मा, पवन वर्मा, राजेश वर्मा रिंकू शामिल रहे। प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी मनमोहन चौधरी ने भी काफी सहयोग दिया। उल्लेखनीय है कि हिन्दुओं में सर्वाधिक प्रिय माघ माह है। धार्मिक दृष्टिकोण से माघ मास का बहुत अधिक महत्व है। यही वजह है कि प्राचीन पुराणों में भगवान नारायण को पाने का सुगम मार्ग माघ मास के पुण्य स्नान को बताया गया है। माघ मास में खिचड़ी, घृत, नमक, हल्दी, गुड़, तिल का दान करने से महाफल प्राप्त होता है। धार्मिक महत्व के अलावा मौजूदा माह में खिचड़ी खाने की सलाह चिकित्सक भी देते हैं। खिचड़ी पौष्टिक तत्वों से भरपूर होने के साथ ही सुपाच्य भी होती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खिचड़ी का सेवन लाभप्रद रहता है। इस मौके पर नामित सभासद दीपक वर्मा, ग्राम सरसों से नवीन बिष्ट, प्रकाश त्रिपाठी, दिनेश चंद्र सिंह रावत, दिनेश नायक, देवेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, गुलाब राम, ओमी बुड़ाथोकी, ललित वर्मा, भुवन सिंह बिष्ट, पंकज वर्मा, पवन वर्मा, प्रेम सिंह खोलिया, कर्नल जयंत थापा, राजेश सहगल, जगमोहन बिष्ट, डॉ. राजेश राठौर, डॉ. विशाल वर्मा, नवीन लाल साह, दिक्षित जोशी, गोपाल सिंह मेहता, डॉ. महेंद्र सिंह मिराल, डॉ. बीएल आर्या आदि भी मौजूद रहे। यहां यह बता दें कि नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में कुछ जागरूक नागरिकों के सहयोग विभिन्न अवसरों पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है,​ जिसमें गणमान्य नागरिक काफी संख्या में शिरकत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *