लालकुआं न्यूज : सेंचुरी का सीएसआर बजट दो से बढ़ाकर तीन करोड़ हुआ, पिरूल भी खरीदेगा सेंचुरी

लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सीएसआर के तहत मिले दो कारोड़ रूपये से…

लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सीएसआर के तहत मिले दो कारोड़ रूपये से कई कार्य सेचुंरी पेपर मिल ने कराये हैं। उन्होंने कहा कि सीएसआर के दो कारोड़ रूपये में से अब तक 80% से अधिक धन खर्च हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोराना के चलते कुछ काम में देरी हुई हैं जिनको जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सीएचआर का बजट अब दो करोड़ रूपये से बढ़कर तीन करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो सैनिटेशन, स्वास्थ्य ,शिक्षा पर खर्च किया जायेगा।

लापता पुलिसकर्मी चौधरी का कर्णप्रयाग में अलकनंदा से शव बरामद

उन्होंने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल जल्द ही पिरूल प्रोजेक्ट पर कार्य करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में पहले नैनीताल जिले से पिरूल खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परोल ढाई रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा कि इससे नैनीताल जनपद के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भी स्वरोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल में यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो अन्य जिलों से भी पिरूल खरीदा जाएगा। इस मौके एसके वाजपेयी, सुभाष शर्मा,पीएस धोनी, हेमेंद्र राठौर, रवि प्रताप सिंह कई लोग मौजूद रहे।

हल्दूचौड़ : अब सरकारी सम्पति पर चोरों की निगाह, विद्यालय से किया हजारों का सामान पार

भाजपा का पुलिस पर हल्लाबोल, कुछ सुलगते सवाल, खरी—खरी, तेजपाल नेगी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *