अल्मोड़ा पहुंची चैतन्य रथ यात्रा, जोरदार स्वागत, पुष्प वर्षा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सहज योग की संस्थापक माता निर्मला देवी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश भर में घूम रही चैतन्य रथ यात्रा…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सहज योग की संस्थापक माता निर्मला देवी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश भर में घूम रही चैतन्य रथ यात्रा का अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रथ यात्रा का दर्शन करने व रथ यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में सहज योगी पहुंचे।

इससे पूर्व रानीखेत से माता निर्मला देवी का रथ लॉ फैकल्टी के पास सांगा कॉटेज होटल पहुंचा, जहां पर सहज योगियों ने चैतन्य रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात नगर में गाड़ियों के साथ रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के संयोजक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि जन्म शताब्दी चैतन्य रथ यात्रा प्रदेश में 26 मई से विकास नगर से चली है और 4 जुलाई को धारचुला व 5 को बागेश्वर पहुंचकर समाप्त होगी।

इसके बाद यह यात्रा हरियाणा राज्य को चली जाएगी। यह रथ यात्रा माताजी निर्मला देवी के 100 वें जन्म दिवस 21 मार्च 2023 को विभिन्न राज्यों से होकर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पहुंच कर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि सहज योग तनाव मुक्ति शांतिमय जीवन का सबसे बड़ा साधन है, जो माता निर्मला देवी ने सन 1970 में विश्व को प्रदान किया।

इस अवसर पर सिटी कोऑर्डिनेटर अंजू कार्की, सोनी, निरमेश, अनिल, नेहा बसेड़ा, अवी बसेड़ा, योगेंद्र सिंह अधिकारी, कैलाश पांडे, महेश चंद्र आर्य, गोपाल रावत, संजय संजय रावत, नागेश रावत, आनंद सिंह, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *