138 के खिलाफ चालानी कार्रवाई, 74,200 रुपये का जुर्माना

पर्यटक व सार्वजनिक स्थलों पर अल्मोड़ा पुलिस की नजर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः यहां पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक स्थनों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर ’आपरेशन मर्यादा’ की नजर है। पुलिस ने ऐसे ही 32 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। इसके अलावा नियमों को ठेंगा दिखाने वाले 106 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। इन चालानी कार्यवाहियों में कुल 74,200 रुपये का जुर्माना वसूला है।

दरअसल, गत बुधवार को ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान चलाया और जहां भी नियमों का उल्लंघन करते लोग पाए गए, उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आसपास शराब पीकर हुडदंग मचाने और गंदगी फैलाने वाले 32 लोग पकड़े, जिसके विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 14,200 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 106 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई और उनसे 59,000 रूपये जुर्माना वसूला गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here