रेलवे समाचार: काठगोदाम से चलने और आने वाली इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

रेलवे समाचार | उत्तर रेलवे के बरेली जं- शाहजहांपुर रेल खंड के मध्य स्थित रसुइया एवं बन्थरा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इण्टरलाकिंग का कार्य किया…

रेलवे समाचार: काठगोदाम से चलने और आने वाली इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

रेलवे समाचार | उत्तर रेलवे के बरेली जं- शाहजहांपुर रेल खंड के मध्य स्थित रसुइया एवं बन्थरा रेलवे स्टेशनों पर नॉन इण्टरलाकिंग का कार्य किया जाना है। जिस कारण 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक अप/डाउन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर संचालित किया जायेगा। इस दौरान काठगोदाम से जाने और आने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस, लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस पर भी इसका असर पड़ेगा।

🚊 7 अप्रैल, 9 अप्रैल एवं 10 अप्रैल 2023 को शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली वाली गाड़ी संख्या 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते संचालित किया जायेगा।

🚊 8 अप्रैल एवं 11 अप्रैल 2023 को सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन कर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते संचालित किया जायेगा।

🚊 8 अप्रैल, 9 अप्रैल एवं 11 अप्रैल 2023 को टनकपुर-शक्तिनगर के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते संचालित किया जायेगा।

🚊 9 अप्रैल एवं 10 अप्रैल 2023 को लखनऊ जं. से काठगोदाम को जाने वाली गाड़ी संख्या 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते काठगोदाम के लिए संचालित किया जायेगा।

🚊 11 अप्रैल 2023 को कानपुर सेन्ट्रल से काठगोदाम को जाने वाली गाड़ी संख्या 12209 गरीबरथ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते काठगोदाम के लिए संचालित किया जायेगा।

🚊 10 अप्रैल एवं 12 अप्रैल 2023 को टनकपुर से शक्तिनगर के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते संचालित किया जायेगा।

🚊 10 अप्रैल 2023 को काठगोदाम से कानपुर सेन्ट्रल के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12210 गरीबरथ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते से संचालित किया जायेगा।

🚊 10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल 2023 को काठगोदाम-लखनऊ जं. के बीच संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ के लिए संचालित किया जायेगा।

काशीपुर रेलवे स्टेशन से 20 मिनट लेट चलेगी ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के रोशनपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 का उन्नयन कार्य किये जाने कारण काशीपुर-मुरादाबाद रेलखण्ड के मध्य संचालित होने वाली विशेष गाड़ी संख्या 05354 को 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2023 तक काशीपुर रेलवे स्टेशन से 20 मिनट विलंब से समय पुनर्निधारण कर 17.45 बजे के स्थान पर 18.05 बजे संचालित किया जायेगा।

विदेशी धरती पर तलवारबाजी में प्रतिभा दिखाएगी बागेश्वर की भावना

One Reply to “रेलवे समाचार: काठगोदाम से चलने और आने वाली इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *