ब्रेकिग रेलवे : नई दिल्ली-काठगोदाम ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन, देखें नई समय सारणी

बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। फलस्वरूप निम्न…


बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। फलस्वरूप निम्न विशेष गाड़ियों का संचलन परिवर्तित समयानुसार किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

02040 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रतिदिन नई दिल्ली से 06.20 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 07.00 बजे, मुरादाबाद से 08.56 बजे, रामपुर से 09.26 बजे, रूद्रपुर सिटी से 10.15 बजे, लालकुआं से 10.48 बजे तथा हल्द्वानी से 11.23 बजे छूटकर काठगोदाम 11.40 बजे पहुंचेगी। जबकि 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रतिदिन काठगोदाम से 15.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 15.47 बजे, लालकुआं से 16.19 बजे, रूद्रपुर सिटी से 16.42 बजे, रामपुर से 17.39 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे तथा गाजियाबाद से 20.05 बजे छूटकर नई दिल्ली 20.50 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।

कोरोना ब्रेकिंग : 455 नए केस, 9 ने तोड़ा दम, देखें अपने जिले का हाल

दोस्त की 13 वर्षीय बहन को शराब पिलाकर किया गैंग रेप, दो गिरफ्तार

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *