सितारगंज ब्रेकिंग : छापामारी करने आई खाद्य विभाग व सेल टैक्स की टीम को व्यापारियों ने बैरंग लौटाया

नारायण सिंह रावतसितारगंज। खाद्य विभाग व वाणिज्य कर की संयुक्त टीम द्वारा महाराणा प्रताप चौक स्थित एक दुकान पर औचक छापेमारी की गई । टीम…

रायते का स्वाद होल्यारों को पड़ा महंगा, 17 लोग पहुंचे अस्पताल

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। खाद्य विभाग व वाणिज्य कर की संयुक्त टीम द्वारा महाराणा प्रताप चौक स्थित एक दुकान पर औचक छापेमारी की गई । टीम ने चीनी का सैंपल लेने के लिए कोतवाली पुलिस को भी छापेमारी में शामिल किया। बावजूद इसके व्यापारियों के भारी विरोध के कारण टीम को खाली हाथ वापस जाना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि अधिकारियों चीनी उत्पादन करने वाली मिलों पर छापेमारी करनी चाहिए।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से क्षेत्र में लाई जा रही चीनी की तस्करी की होने की आशंका को लेकर छापेमारी के लिए सितारगंज पहुंची । खाद्य निरीक्षक आशा आर्य ने बताया कि चीनी की तस्करी की सूचना पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने उनसे संदिग्ध दुकानों से सैम्पल लेने के लिये आग्रह किया था। जिस पर उनकी टीम सेल टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर की अगुवाई में नगर के महाराणा प्रताप चौराहे की एक दुकान पर पहुंची। वहीं उन्होंने गोदाम का भी निरीक्षण किया। यह खबर व्तापारियों में जंगल में लगी आग तरह फैल गई। दर्जनों व्यापारी मौके पर आकर टीम का विरोध करने लगे। व्यापारियों के पुरजोर विरोध के चलते टीम को चीनी के नमूने लिए बिना ही बैरंग लौटना पड़ा। पता चला है कि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने खटीमा में चीनी से भरा एक ट्रक पकड़ा है। विभाग को संदेह है कि क्षेत्र में बिना टैक्स दिए चीनी की तस्करी की जा रही है। लेकिन व्यापारियों के भारी विरोध के चलते टीम सैंपल लेने में सफल नहीं हो सकी। उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार ने बताया कि सैम्पल के लिये सेल विभाग के अफसर नगर की दुकान में पहुंचे थे। वहीं वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *