ब्रेकिंग न्यूज : आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्याकांड, चार्जशीट दाखिल ! पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, हलील सलमान, समीर सहित 10 हत्यारोपी

नई दिल्ली। गत 25 फरवरी को दिल्ली के खजूरी खास इलाके में आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या को लेकर चार्जशीट दाखिल हो गई…


नई दिल्ली। गत 25 फरवरी को दिल्ली के खजूरी खास इलाके में आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या को लेकर चार्जशीट दाखिल हो गई है। इस बेरहम हत्या के बाद से पूरा देश सकते में आ गया था, जहां दंगाई भीड़ के बीच फंस गये अंकित शर्मा को बहुत ही बेरहम मौत दी गई, हालत यह थी कि उनके शव में चोट के 51 गहरे निशान पाये गये थे। मामले में आप के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
ज्ञात रहे कि दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। करीब 650 पेज की इस चार्जशीट में दावा किया गया है कि अंकित शर्मा की बॉडी पर चोट के 51 निशाने थे और हत्या की साजिश में पार्षद ताहिर हुसैन भी शामिल था। चार्जशीट के मुताबिक, आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या 10 लोगों ने मिलकर चांद बाग इलाके में की थी। हत्या के आरोपियों में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, हलील सलमान, समीर शामिल है। इसके अलावा दो कुख्यात बदमाशों नाजिम और कासिम समेत 5 और अन्य आरोपी हैं. चार्जशीट में कुल 96 गवाह हैं। इस मामले में सलमान मुख्य आरोपी है, जिसके मोबाइल की वॉयस काल को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंटरसेप्ट किया था। इस अहम सबूत की फोरेंसिक जांच में अंकित के सभी आरोपियों का खुलासा हुआ था।
चार्जशीट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन 25 फरवरी की चांद बाग की हिंसा में शामिल था और उसी हिंसा को भड़काने का काम कर रहा था, जिसके चलते अंकित शर्मा को मौत के घाट उतारा गया था। इस वजह से चार्जशीट में ताहिर को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल अंकित हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में हैं।

पुलिस के मुताबिक बड़ी साजिश का हिस्सा था यह कत्ल
आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या 25 फरवरी को खजूरी खास इलाके में आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बाहर की गई थी। बाद में भीड़ ने उसके शव को बगल के ही एक नाले में डाल दिया था। अंकित शर्मा की बॉडी को अगले दिन नाले से निकाला गया था। इस दौरान छत पर खड़े एक चश्मदीद ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में कुछ लोग डेड बॉडी को नाले में फेंकते हुए दिख रहे थे। इस मामले में ताहिर हुसैन समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि अंकित शर्मा की हत्या के पीछे एक साजिश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *