Almora News : जिला सहकारी बैंक में बिना ऋण ब्याज के चैक वितरित, भैसियाछाना ब्लाॅक के 90 लोग हुए लाभान्वित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां जिला सहकारी बैंक के सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेरोजगारों के हित में लागू महत्वाकांक्षी योजना…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां जिला सहकारी बैंक के सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेरोजगारों के हित में लागू महत्वाकांक्षी योजना के तहत भैसियाछाना ब्लाॅक के 90 लोगों को 01 से 05 लाख रूपये के चैक वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें प्रवासी, गरीब, किसानों के लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो सकें और हर व्यक्ति अपने पैरों में खड़ा होकर अन्य लोगो को भी रोजगार दे सके। इस योजना के तहत जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से 1 से 5 लाख रुपये तक बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर के माध्यम से आज भैंसियाछाना ब्लॉक में 90 लोगो को चेक वितरण किये गये। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना लोगों को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ लोगांे को मजबूत बनाने का काम भी करेगी। मुख्य अतिथि ने आह्वान किया कि हर वो व्यक्ति जो बिना ब्याज का ऋण ले रहा है वो इसके माध्यम अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब, किसान, मजदूर की सरकार है और मुख्यमंत्री इस दिशा में कार्य भी कर रहे हैं और किसानों को बिना ब्याज का ऋण देना मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को दर्शाता है। जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत, सहकारिता मंत्री धन सिह रावत व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल का आभार जताया। कार्यक्रम में मनोज जोशी, राहुल वोहरा, हरीश भट्ट, पीसी शर्मा, पवन बिष्ट, मंगल रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *