ALMORA NEWS: मुख्यमंत्री कल रानीखेत में, भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, जगह—जगह भव्य स्वागत की तैयारियां

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनपद भ्रमण के तहत कल यानी 27 फरवरी को रानीखेत पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ता अति…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनपद भ्रमण के तहत कल यानी 27 फरवरी को रानीखेत पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं। भाजपा ने उनके आगमन पर भव्य स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने उनके स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत की जनता व भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रवेश द्वार खैरना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद खैरना—रानीखेत मार्ग में उपराड़ी में भी उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रानीखेत व द्वाराहाट में जगह—जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत होगा और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उधर भाजपा रानीखेत के जिला महामंत्री प्रेम शर्मा व नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टीजनों में उत्साह है और मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम: प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल यानी 27 फरवरी, 2027 को अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण के तहत सायं 5ः30 बजे वन विश्राम गृह रानीखेत पहुंचेंगे। जहां उनका पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता का कार्यक्रम है। रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह रानीखेत में करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 28 फरवरी को प्रात: 8ः15 बजे हैड़ाखान मन्दिर पहुंचकर पूजन करेंगे। साढ़े 8 बजे हैड़ाखान मन्दिर से प्रस्थान कर 8ः45 बजे वन विश्राम गृह रानीखेत पहुॅचेंगे। मुख्यमंत्री 10ः30 बजे रानीखेत से कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः30 बजे शीतलापुष्कर मैदान द्वाराहाट पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे शीतलापुष्कर मैदान द्वाराहाट से प्रस्थान कर 12ः40 बजे बीटीकेआईटी द्वाराहाट पहुंचेंगे और अपरान्ह 1ः45 बजे बीटीकेआईटी हैलीपैड द्वाराहाट पहुंचकर भराड़ीसैण हैलीपैड गैरसैंण के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *