ALMORA SPECIAL: कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में आक्सीजन प्लांट वाला अल्मोड़ा पहला जिला, मुख्यमंत्री ने एक साथ किया दो आक्सीजन प्लांटों का शुभारंभ, अब आक्सीजन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे हल्द्वानी व रुद्रपुर के चक्कर

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र का अल्मोड़ा पहला जिला बना, जहां पहला आक्सीजन प्लांट स्थापित होकर संचालित भी हो चुके हैं। खास बात…


चन्दन नेगी, अल्मोड़ा


कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र का अल्मोड़ा पहला जिला बना, जहां पहला आक्सीजन प्लांट स्थापित होकर संचालित भी हो चुके हैं। खास बात ये है कि सिर्फ एक नहीं ​बल्कि दो प्लांटों का एक साथ शुभारंभ हुआ। शासन—प्रशासन की कई दिनों के प्रयासों के बाद यहां बेस अस्पताल व जिला अस्पताल में अस्तित्व में आए आक्सीजन प्लांटों का आज वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुभारंभ किया। अब आक्सीजन के लिए हल्द्वानी व रूद्रपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और मरीजों के उपचार में काफी सहूलियत हो जाएगी।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : एक सप्ताह और बढ़ाया जायेगा कोविड कर्फ्यू, लेकिन मिलेगी यह छूट, सोमवार को होगा अंतिम फैसला

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बेस अस्पताल में स्थापित 500×2 एलएमपी एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलएमपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारम्भ किया। बेस अस्पताल में प्लान्ट की कार्यदायी संस्था एचएलएल व जिला अस्पताल में प्लांट की कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग रहा। इन प्लांटों के शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास के जनपदों के लोगों को काफी फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पर भी कार्यबोझ कम होगा। उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण की जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तुलना में औसतन अधिक टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा की जल्द ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने के लिए पूरे प्रयास हो रहे हैं।

उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक

इस मौके पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब जनपद कोरोना से लड़ाई के लिए एक कदम बड़ा कदम आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है, जो जल्द पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल कालेज का सत्र प्रारम्भ करने व मेडिकल कालेज व बेस चिकित्सालय को जोड़ने वाले मोटरमार्ग का शीघ्र निर्माण पूरा करने का भी अनुरोध किया। वर्चुअल माध्यम से जुड़े विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा पर्वतीय जिलों में यह पहला प्लान्ट स्थापित हुआ है, जो अल्मोडा के लिए सौभाग्य की बात है। इससे पूर्व यहां से आक्सीजन भरवाने के लिए रूद्रपुर व हल्द्वानी जाना पड़ता था। अब राहत मिल जाएगी। बेस में अब कोरोना मरीजों को प्लांट से सीधे आक्सीजन आपूर्ति होगी।उन्होने दोनों आक्सीजन प्लान्ट के संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

शानदार पहल : यहां बिना वैक्सीनेशन के नही मिलेगी शराब, अब वाइन शॉप की बजाए टीकाकरण की लाइन में खड़े दिख रहे पियक्कड़

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। उन्होने मुख्यमंत्री से मेडिकल काॅलेज के लिए जल्द धनराशि अवमुक्त करने व बेस चिकित्सालय—मेडिकल कालेज को जोड़ने वाली सड़क के सुधारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त करने का आग्रह किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि अल्मोड़ा में 20 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आक्सीजन प्लांट अथवा कन्सन्ट्रेटर और सिलेण्डर से सप्लाई के प्रयास हो रहे हैं।

Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ. आरजी नौटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सविता हयांकि, पीएमएस डा. आरसी पन्त, डाॅ. एचसी गड़कोटी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, पूर्व दर्जाराज्य मंत्री गोविन्द पिल्खवाल, विनीत बिष्ट, ललित मेहता, एचएलएल कम्पनी के आरके पाण्डे, राजेश खेतवाल, नगर महामंत्री भाजपा संजय साह, पंकज जोशी, सुरेश भट्ट के अलावा कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी

Uttarakhand : प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, ​कहा हार्ट अटैक से हो गई मौत, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

CNE National : यहां तीन बच्चों की मां ने एक सिपाही पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, फिर नहर में कूद दे दी जान

शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट

Special News : मरीज में ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगस एक साथ, लेकिन मौत हुई हार्ट अटैक से, देश में पहली बार देखा गया ऐसा अनोखा केस

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *